उत्तराखंड: पिछले साल हुई SSSC परीक्षा में कथित धांधली की जांच करेगी SIT

स्‍नातक स्‍तरीय भर्ती परीक्षा में कथित धांधली के मामले में देहरादून पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) ने मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक
देहरादून:

उत्तराखंड (Uttarakhand) में पिछले साल दिसंबर-2021 में आयोजित स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा में धांधली के संदेह में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. सूत्रों के अनुसार कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एक विशेष कार्य बल (STF) का गठन किया गया है.

स्‍नातक स्‍तरीय भर्ती परीक्षा में कथित धांधली के मामले में देहरादून पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) ने मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी है. 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जांच के आदेश दिए थे.

यूकेएसएसएससी ने पिछले साल (2021) में 4 और 5 दिसंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. 854 पदों के लिए आयोग की यह सबसे बड़ी परीक्षा थी, जिसमें विभिन्न विभागों की 13 कैटेगरी में पदों को भरा जाना था.

ये भी पढ़ें:

* कार की नंबर प्लेट पर लिखवा दिया था ‘पापा', पुलिस ने काटा चालान, गाना लिखकर ट्वीट में कही ये बात
* कांग्रेस ने हरीश रावत के खिलाफ दुष्प्रचार में ​शामिल BJP नेताओं पर कार्रवाई की मांग की
* गोवा संकट के बीच उत्तराखंड कांग्रेस में भगदड़, 3 वरिष्ठ नेता AAP में शामिल, हरक सिंह के घर बैठक

खूबसूरत उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश, चमोली में सड़कें- गलियां जलमग्न

Featured Video Of The Day
Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुनिए देशभक्ति से जुड़ी कविताएं | Arz Kiya Hai
Topics mentioned in this article