उत्तराखंड निकाय चुनाव : हरिद्वार-रुड़की मेयर पद पर BJP को बढ़त, कांग्रेस पिछड़ी

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं. अभी तक के 2 नगर निगम के मेयर पद का रुझान सामने आया है. इन दोनों ही जगहों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उत्तराखंड निकाय चुनाव के नतीजे हो रहे घोषित
हरिद्वार:

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव (Uttarakhand Nikay Chunav Result) के नतीजे शनिवार को घोषित हो रहे हैं. फिलहाल काउंटिंग जारी है. उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 के तीन सीटों के परिणाम अब तक सामने आए हैं. नगर प्रमुख-अध्यक्ष पद के तीनों सीटों के परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में गए हैं. बाकी सीटों पर रुझान सामने आया है. जिसमें बीजेपी 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि कांग्रेस को 4 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 

नगर निगम चुनाव में बीजेपी को बढ़त

हरिद्वार के नगर निगम चुनाव में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल बढ़त बनाती दिख रही हैं. वहीं रुड़की नगर निगम में पहले राउंड में बीजेपी उम्मीदवार को 4400 वोट मिले हैं. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी को 2575 वोट मिले हैं. भाजपा बीजेपी ने 1425 वोटों की बढ़त बनाई है. रुड़की नगर निगम में कांग्रेस से पांच बार के पार्षद बेबी खन्ना को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. अबकी बार इस सीट पर भाजपा के आकाश जैन ने जीत का परचम लहराया.

नगर निगम में बीजेपी-कांग्रेस में टक्कर

 नगर निकाय चुनाव के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं. अभी तक के 2 नगर निगम के मेयर पद का रुझान सामने आया है. इन दोनों ही जगहों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. वहीं नगर पालिका में 12 के रुझान-परिणाम सामने आए हैं. इनमें बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष के पांच सीटों पर आगे हैं. एक सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है. फिलहाल कांग्रेस 3 सीटों पर आगे निकलती दिख रही है. साथ ही निर्दलीय दो सीटों पर आगे चल रहे हैं. एक सीट निर्दलीयों के खाते में चली गई है.

स्वर्ग आश्रम में कांग्रेस की जीत

ऋषिकेश के नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. कांग्रेस की उम्मीदवार बिंदिया अग्रवाल ने इस सीट पर जीत का परचम लहराया. उन्हें नगर पंचायत चुनाव में 1903 मत मिले. उनके बाद दूसरे नंबर पर रहीं बीजेपी उम्मीदवार हिमानी राणा को 1323 वोट मिले. बिंदिया को वार्ड नंबर-1 से 442, वार्ड-2 से 402, वार्ड-3 से 446, वार्ड-4 से 613 वोट मिले. 

कीर्तिनगर में BJP की विजय

कीर्तिनगर नगर पंचायत में चौथी बार भी भारतीय जनता पार्टी ने विजयी पताका फहराई. यहां से बीजेपी का प्रत्याशी अध्यक्ष बना है. प्रत्याशी डॉक्टर राकेश मोहन मैथानी की भारी मतों से विजय हुई है. सभासद पद पर वार्ड नंबर 1 से मनमोहन सिंह रावत, वार्ड नंबर 2 से दीपा देवी ने जीत हासिल की. जबकि वार्ड नंबर 3 से कुलदीप रावत जीते हैं.

देहरादून में मतगणना के दौरान हंगामा

देहरादून नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती के दौरान हंगामा देखने को मिला. दरअसल वार्ड-29 डालनवाला उत्तर में पार्षद पद के पोस्टल बैलेट वोटों के कम निकलने पर हंगामा हो गया. दो पक्षों के बाद हंगामा जैसी स्थिति बनने के बाद सीडीओ ने फौरम मोर्चा संभालते हुए मामले को देखा. अभी अन्य वार्ड की मतगणना जारी है. हालांकि मेयर  पद पर गिनती सामान्य रूप से चल रही है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assemby Elections: Babarpur की जनता के क्या है अहम मुद्दें? | NDTV Election Carnival