उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, सावधान रहने की एडवाइजरी जारी

27 फरवरी के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की संभावना जताई है जिसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग ,चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
देहरादून:

उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश में 26 फरवरी से 28 फरवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सभी जिलाधिकारी समेत आपदा प्रबंधन अधिकारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 26 फरवरी को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, आदि में बारिश हो सकती है.

27 फरवरी के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की संभावना जताई है जिसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग ,चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले शामिल हैं. यहां पर 3500 मीटर तक भारी बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी ,हरिद्वार ,नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने 28 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान कुछ जिलों में भारी बर्फबारी की भी संभावना है. इसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली ,टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर शामिल है. 

Advertisement

इन इलाकों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने 28 फरवरी को देहरादून ,टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार ,नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में भारी बारिश का संभावना जताई है और इसके लिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

आपदा प्रबंधन को अलर्ट रहने की एडवाइजरी

मौसम विभाग ने अपने स्पेशल अलर्ट में जानकारी दी है कि इस दौरान इन क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की वजह से कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने आपदा प्रबंधन को भी इस बात की जानकारी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान बारिश और बर्फबारी की वजह से सड़कें बाधित हो सकती हैं. इसके अलावा बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने अपनी एडवाइजरी में यह बताया है कि भारी बारिश और बर्फबारी के चलते लैंडस्लाइड या फिर पहाड़ों से सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर गिरने की घटनाएं होने की संभावना है इसलिए जब बारिश और बर्फबारी ज्यादा हो तो ऐसे में आम लोगों को यात्रा करने से बचना चाहिए. 

Advertisement

नीचे गिर सकता है तापमान

मौसम विभाग की एडवाइजरी में यह भी जानकारी दी गई है कि बारिश और बर्फबारी से तापमान काफी नीचे गिर सकता है. ऐसे में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना भी करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने अपनी एडवाइजरी में सभी जिलाधिकारी इसके अलावा आपदा प्रबंधन अधिकारियों, पुलिस ,एसडीआरएफ, PWD और राहत और आपदा कार्यों में काम करने वाली सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी को एडवाइजरी जारी की है. इस दौरान भारी बर्फबारी की वजह से सड़के बंद हो सकती हैं. लिहाजा खाने पीने के अलावा दवाइयां और सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी और स्नो कटर मशीन पर्याप्त मात्र में रखने की सलाह दी गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Neelam Shinde accident: US में सड़क हादसे में नीलम को सिर और छाती पर लगी चोटें, अब कैसी है हालत?