'कुछ चीजों को लेकर स्‍पष्‍टता जरूरी थी जो आज हो गई' : NDTV से बोले हरीश रावत

रावत ने दार्शनिक अंदाज में कहा, 'जब आप काम करते हैं तो थोड़ी बहुत अनबन हो सकती है.आगे भी हो सकती है. कुछ चीज़ों में स्‍पष्‍टता जरूरी थी.आज वो स्पष्ट हो गईं.'

Advertisement
Read Time: 11 mins

नई दिल्‍ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ आज मुलाकात के बाद उत्‍तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की नाराजगी दूर हो गई है. रावत ने हाल ही में एक ट्वीट कर हाईकमान के प्रति अपनी नाराजगी का इजहार किया था, इसके बाद कयासों का दौर शुरू हो गया था. रावत ने मामले में जुड़े विभिन्‍न मुद्दों पर NDTV से बात की. अपने ट्वीट को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्‍होंने कहा, 'ट्वीट इसलिए किया क्योंकि लग रहा था कि सही रास्ते में नहीं चल रहे हैं.  जिन लोगों को हमारे अभियान में सहयोग करना था, वो लोग सहयोग करते नज़र नहीं आ रहे थे.' उत्‍तराखंड के पूर्व सीएम ने कहा,'इससे इससे सारा मकसद दिशाभ्रमित हो जाता.
मैं चाहता था कि इसे पार्टी रिलाइज करे .मैंने कहा यदि मेरी जरूरत नहीं तो मैं अवकाश ले लेता हूं. कांग्रेस मैन हैं, कांग्रेस के झंडे में लिपट कर जाएंगे.' उन्‍होंने कहा, ' नेतृत्‍व ने सब से बात करके कहा कि मेरी लीडरशिप में लड़ा जाएगा.हर कोई सहयोग करेगा. जो लोग नहीं कर पा रहे थे वो लोग दोगुने जोश के साथ सहयोग करेंगे.'

रावत ने दार्शनिक अंदाज में कहा, 'जब आप काम करते हैं तो थोड़ी बहुत अनबन हो सकती है.आगे भी हो सकती है. कुछ चीज़ों में स्‍पष्‍टता जरूरी थी.आज वो स्पष्ट हो गईं. सामान्य स्थिति होती तो ऐसा नहीं होता. मदद करनी चाहिए थी, लेकिन लोग अपने काम के दिशा को समझ नहीं पा रहे थे.' उन्‍होंने कहा, ' सत्ता के मगरमच्छों को कौन नहीं जानता. ईडी और सीबीआई सत्ता के बाद ये ही हैं . चुनावी तालाब में ये लोग हैं और जिन लोगों की मदद चाहिए वो नहीं कर रहे हैं. यह क्लीयर करने के लिए ट्वीट किया.  मैं अब भी कह रहा है.'

उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल पर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता रावत ने कहा, 'सीएम बनाना पार्टी लीडरशिप के हाथ में है. सीएलपी लीडर वहीं तय करते हैं मगर लड़ाई के लिए नेतृत्व मैं करूंगा. सारे नेता हमारे साथ हैं. राहुलजी से बात के बाद सब क्लीयर हो गया.'एक अन्‍य  सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा, 'एक तरफ बीजेपी शक्ति के साथ है. सत्ता शक्ति है, सीबीआई की है सारी शक्तियां हैं.  दूसरी तरफ 'आप' वोट कटुआ है  ये कठिन काम है लेकिन सबका सहयोग रहेगा तो हो जाएगा. लोग ये समझ रहे हैं कि उत्तराखंड में कांग्रेस आएगी. देश को मालूम होना चाहिए कि मैं किन परिस्थितियों में खड़ा हूं. अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता, सबका सहयोग चाहिए. सब साथी चाहिए. मुझे भरोसा है कि पूरी शक्ति से साथ देंगे.'

Advertisement