हरिद्वार में स्टंटबाजों की अब खैर नहीं, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने लिया ये सख्त एक्शन

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि स्टंटबाजों के खिलाफ 'ड्रिंक एंड ड्राइव' के तहत कार्रवाई की गई है. युवकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते हुए भविष्य में इस तरह की हरकत न दोहराने की सख़्त चेतावनी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरिद्वार में स्टंटबाजों पर पुलिस का शिकंजा.

हरिद्वार की सड़कों पर स्टंटबाज़ों की गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी. भेल क्षेत्र में चलती कार से झूमते और झांकते युवकों की हरकतों पर पुलिस ने शिंकजा कसा है. स्टंटबाजों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल (Haridwar Stuntman Video Viral) होते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई. रानीपुर पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रही कार को सीज़ कर युवकों पर सख़्त कार्रवाई की हैं. बेखौफ स्टंटबाज़ों पर नकेल कसने की दिशा में हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. 

स्टंटबाजों पर पुलिस का सख्त एक्शन

बता दें कि हरिद्वार के भेल क्षेत्र में चलती कार से बाहर लटकते, खिड़कियों से झांकते और झूमते युवकों का वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ युवक ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार को तुरंत कब्जे में लिया और युवकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की. 

ड्रिंक एंड ड्राइव नियम के तहत केस दर्ज

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव नियम के तहत स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. युवकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते हुए भविष्य में इस तरह की हरकत न दोहराने की सख़्त चेतावनी दी गई है. हरिद्वार पुलिस का साफ़ संदेश है कि सड़कों पर स्टंट नहीं, सिर्फ़ नियमों का सम्मान चलेगा. उन्होंने कहा कि स्कूल में जाकर छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाती है. हरिद्वार पुलिस की निगरानी में लगातार चल रही चेकिंग के दौरान अब तक कई वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor की कामयाबी पर तिरंगा यात्रा का विपक्ष भी क्यों समर्थन कर रहा? | Khabron Ki Khabar