लड़की की बीच सड़क पर पटक-पटक कर पिटाई... हरिद्वार में सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल

सबसे शर्मनाक बात ये रही कि पूरा घटनाक्रम दर्जनों लोगों की आंखों के सामने हो रहा था. किसी ने न तो महिला को बचाने की कोशिश की, न ही बीच-बचाव किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरिद्वार:

सड़क पर एक लड़की को पटक-पटक कर पीटा जा रहा था. बाल खींचे जा रहे थे, थप्पड़-घूंसे बरसाए जा रहे थे...और सामने खड़ी भीड़ मदद करने के बजाय वीडियो बना रही थी! ये दृश्य किसी फिल्म का नहीं, बल्कि हरिद्वार के ज्वालापुर इलाके का है. जहां एक मामूली विवाद में एक परिवार के सदस्यों ने एक स्कूटी सवार लड़की की जमकर पिटाई कर दी. 

स्कूटी हटाने का कहा, और बरस पड़े थप्पड़

पूरा मामला सोमवार रात का है. सीतापुर क्षेत्र की सर्विस रोड पर एक युवती स्कूटी से गुजर रही थी. सड़क किनारे खड़े एक परिवार से स्कूटी हटाने को लेकर उसकी बहस हो गई. लेकिन जो आगे हुआ, उसने हैरान कर देने वाली हिंसा की मिसाल पेश की. गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते सरेराह मारपीट में तब्दील हो गया. महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर युवती को पीटना शुरू कर दिया. उसके बाल खींचे गए, ज़मीन पर गिराया गया, चिल्लाती रही, लेकिन मदद को कोई नहीं आया.

हाथ में मोबाइल, आंखों में तमाशा

सबसे शर्मनाक बात ये रही कि पूरा घटनाक्रम दर्जनों लोगों की आंखों के सामने हो रहा था. किसी ने न तो महिला को बचाने की कोशिश की, न ही बीच-बचाव किया. उल्टा लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने में मशगूल थे! अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.

वीडियो देख हरिद्वार पुलिस भी चौंकी

ज्वालापुर कोतवाली के प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें वीडियो मिला है और पुलिस ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया है. लेकिन अब तक किसी भी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Tejashwi Yadav पार्टनर हैं या पटीदार? विरोधी क्यों कर रहे ये सवाल?
Topics mentioned in this article