कुत्ते को जबड़े में दबोच ले जा रहा था गुलदार, लोगों में छाया खौफ; सामने आया वीडियो

जब से रुद्रप्रयाग की गलियों में गुलदार देखा गया है तब से यहां शाम होते ही सन्नाटा पसरा हुआ है. गुलदार को देखने के बाद लोग काफी डरे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रिहायशी इलाके में घूमता गुलदार
देहरादून:

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग शहर में गुलदार का खौफ छाया हुआ है. रुद्रप्रयाग में गुलदार खुलेआम घूमते नजर आया है. रात के समय गुलदार रिहायशी इलाकों की गलियों में कुत्ते को मुंह में दबोचे नजर आया. बताया ये भी जा रहा है कि शहर के गुलाबराय में गुलदार कुत्ते को मुंह में लेकर भाग रहा था, तब बड़ी मुश्किल से किसी तरह कुत्ते की जान बची. गुलदार के रिहायशी इलाके में घूमने का वीडियो भी सामने आया है.

कुत्ते को जबड़े में दबोचे नजर आया गुलदार

जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें गुलदार सड़क के दोनों ओर घर दिखाई दे रहे हैं. घर के बाहर लोगों की गाड़ियां और बाइक खड़ी हुई है, तभी किसी जगह से जबड़े में कुत्ते को दबोचे हुआ गुलदार दिखाई देता है. गुलदार कुत्ते को उठाकर ले जा रहा था. लेकिन शुक्र इस बात का रहा कि किसी तरह गुलदार की पकड़ ढीली हुई और कुत्ते जबड़े से छूट गया. इसके बाद गुलदार आगे बढ़ गया. गुलदार जिस इलाके में घूमता दिखा वो रिहायशी इलाका है. गुलदार को यहां देख कई लोग डर के मारे सहम गए हैं.

रुद्रप्रयाग में गुलदार की वजह से दहशत

ऐसे पहली बार नहीं है जब रुद्रप्रयाग के रिहायशी इलाके में गुलदार दिखाई दिया हो. इससे पहले भी यहां के रिहायशी इलाकों में गुलदार समेत कई जंगली जानवर देखे जाने की वजह से हड़कंप मच चुका है. लोगों पर कई बार गुलदार के हमले की खबरें भी आती रही है. यही वजह है कि लोग गुलदार को खुलेआम गलियों में देख डर गए हैं. गुलदार देखे जाने के बाद से लोग काफी एहतियात बरत रहे हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर Parliament में महाबहस: राहुल के सवाल vs मोदी के जवाब | Shubhankar Mishra