गृहमंत्री अमित शाह से मिले गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, चमोली के सीमांत क्षेत्र में विकास के लिए रखी ये मांग

Anil Baluni Meet Amit Shah: लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद अनिल बलूनी ने गढ़वाल की जनता से सीमांत क्षेत्रों में विकास को गति देने का वादा किया था. गृहमंत्री अमित शाह  ने भी कहा था कि गढ़वाल के विकास की चिंता उनकी है. इसी को लेकर सांसद अनिल बलूनी ने आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमित शाह से मिले गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी.
नई दिल्ली:

उत्तराखंड से लोकसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात (Anil Baluni Meet Amit Shah) की. उन्होंने अमित शाह को गढ़वाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे चमोली जनपद के सीमांत क्षेत्र में कनेक्टिविटी और विकास परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए करीब 543 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का प्रतिवेदन सौंपा. अमित शाह ने उन्हें आश्वासन दिया कि गढ़वाल के सीमांत क्षेत्रों में विकास योजनाओं पर जल्द से जल्द फैसला लिया जाएगा. 

सीमांत क्षेत्रों में विकास पर क्या बोले अनिल बलूनी?

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमांत गांव को देश के पहले गांव के नाम का दर्जा दिया  और वाइब्रेंट विलेज जैसी योजनाएं बनाकर बॉर्डर विलेज में विकास को एक नया आयाम भी दिया है. उत्तराखंड से हमेशा उनका खास लगाव रहा है. उनके विजन को जमीन पर उतारने के लिए सभी संकल्पित हैं. 

विकास योजनाओं को लेकर अमित शाह से मुलाकात

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद अनिल बलूनी ने गढ़वाल की जनता से सीमांत क्षेत्रों में विकास को गति देने का वादा किया था. गृहमंत्री अमित शाह  ने भी कहा था कि गढ़वाल के विकास की चिंता उनकी है. इसी कड़ी में आज अनिल बलूनी ने गृहमंत्री से विकास योजनाओं को लेकर मुलाक़ात की. अमित शाह ने भी उन्हें जल्द ही गढ़वाल के सीमांत क्षेत्र में विकास की रफ़्तार को तेज गति देते हुए विकास योजनाओं पर काम शुरू करने का भरोसा दिया. अनिल बलूनी ने गढ़वाल के सीमांत क्षेत्रों में विकास की चिंता करने और विकास योजनाएं शुरू करने का आश्वासन देने के लिए अमित शाह का आभार जताया. 
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Rahul Gandhi का 'हाइड्रोजन बम' फटा, किसका वोट घटा बढ़ा? समझें | Bihar Elections 2025