उत्तराखंड : चंपावत उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन पत्र भरा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने 31 मई को होने वाले चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 47 सीटें जीतकर दूसरी बार सत्ता में आने का इतिहास रचा. 
देहरादून:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने 31 मई को होने वाले चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन किया. चंपावत (Champawat) में धामी के नामांकन के दौरान भाजपा (BJP) के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सहप्रभारी रेखा वर्मा, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भटट, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री के लिए चंपावत सीट छोडने वाले पूर्व विधायक कैलाश गहतोडी, प्रदेश मंत्रिमंडल के कई मंत्री तथा कुमांउ क्षेत्र के विधायक मौजूद रहे. इस मौ​के पर धामी ने कहा कि आने वाले समय में चंपावत विकास के नए आयाम स्थापित करेगा और उसे कृषि, बागवानी एवं चाय की उन्नत खेती सहित हर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चंपावत से महज डेढ़ घंटे की दूरी पर एम्स का सेटेलाइट सेंटर स्थापित होगा जबकि खटीमा बाईपास बनने से चंपावत-पिथौरागढ़ के लोगों का समय बचेगा और सफर भी सुगम होगा. फरवरी में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 47 सीटें जीतकर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का इतिहास रचा लेकिन इस जीत की अगुवाई करने वाले धामी को खटीमा से हार का सामना करना पडा .

'उत्तराखंड फिर मांगे, मोदी—धामी की सरकार' के नारे पर विधानसभा चुनाव लडने वाली भाजपा ने एक बार फिर धामी को ही मुख्यमंत्री बनाया . हांलांकि, धामी को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए चंपावत से उपचुनाव लडना पड रहा है . धामी के उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ करने के लिए गहतोडी ने 21 अप्रैल को विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था .


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP DGP Appointment: अब Uttar Pradesh में ही तय होगा डीजीपी, Akhilesh ने किया तंज