केदारनाथ धाम यात्रा: मई की हेलीकॉप्टर की टिकटों की बुकिंग 5 घंटे में फुल, यात्री परेशान, दोबारा कब मिलेंगे टिकट?

हेलीकॉप्टर की मदद से अब केदारनाथ धाम यात्रा पर जाना पहले से ज्यादा आसान हो गया है. लेकिन परेशानी की बात यह है कि मई महीने की बुकिंग कुछ ही घंटों में फुल हो गई. सवाल ये है कि अब बाकी यात्री टिकट के लिए इंतजार कर रहे हैं, उनको टिकट कैसे मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केदारनाथ धाम यात्रा के लिए मई की हेलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग फुल
रुद्रप्रयाग:

केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham Yatra) के कपाट दो मई से खुलने जा रहे हैं. इसी दिन से गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलिपैड से हेली सेवाओं का संचालन शुरू किया जाएगा. चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा की 31 मई तक टिकटों की बुकिंग पांच घंटे के भीतर फुल हो गई. IRTC ने मंगलवार दोपहर 12 बजे ऑनलाइन हेली टिकटों  की बुकिंग (Helicopter Ticket Booking) के लिए वेबसाइट ओपन की. कुछ ही घंटों में पूरे मई महीने की टिकट बुक हो गए. इस दौरान कई यात्रियों को टिकट बुक न होने की वजह से निराश होना पड़ा.

प्रति यात्री आने-जाने का किराया

  • गुप्तकाशी से केदारनाथ -8532 रुपये
  • फाटा से केदारनाथ-6062 रुपये
  • सिरसी से केदारनाथ-6060

पूरे महीने के टिकट 5 घंटे में बुक

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने 2 से 31 मई तक की यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग शुरू करने की तारीख 8 अप्रैल तय की थी. इसके आधार पर ही IRTC ने टिकटों की बुकिंग के लिए वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in को खोला था. शाम पांच बजे तक पूरे महीने की हेली टिकट फुल हो गईं. कई यात्री अलग-अलग तिथियों में हेली टिकट बुक कराने के लिए 12 बजे से लैपटॉप खोल कर बैठ गए थे. लेकिन जब तक टिकट के लिए जानकारी भरने के बाद पेमेंट मोड तक पहुंचते तब तक सभी टिकट बुक हो चुके थे, जिससे उन्हें मायूस होना पड़ा.

टिकट फुल, यात्री मायूस, अगली तारीख का इंतजार

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि IRCT की अधिकारिक वेबसाइट पर केदारनाथ हेली टिकटों की बुकिंग की जा रही है. वेबसाइट खुलने के कुछ ही घंटों में 31 मई तक की सभी टिकट फुल हो चुकी हैं. आगे की यात्रा के लिए हेली टिकट बुकिंग की दोबारा से तारीख तय की जाएगी. 
 

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: नेपाल में तख्तापलट, अब सत्ता किसके हाथ? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail