जैसे आज मां धारी देवी से मिलने को बेताब हो अलकनंदा... उत्तराखंड में डरा रहा कुदरत का रौद्र रूप

अलकनन्दा नदी का जलस्तर 535.80 मीटर तक पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान (डेंजर लेवल) से मात्र उच्च इंच नीचे है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यदि बारिश की तीव्रता ऐसी ही बनी रही, तो जलस्तर और भी बढ़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
धारी देवी मंदिर तक पहुंचा अलकनंदा का पानी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तराखंड में भारी मानसून बारिश से अलकनंदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़कर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है.
  • बद्रीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ के पास अलकनंदा नदी का पानी नेशनल हाईवे पर फैलने से आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है.
  • रुद्रप्रयाग में 2013 की आपदा के बाद अलकनंदा नदी का विकराल रूप सामने आया है, धारी देवी मंदिर तक पानी पहुंचा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रुद्रप्रयाग:

उत्तराखंड में अलकनंदा डरा रही है. रौद्र रूप 2013 याद दिला रहा है. श्रीनगर से कुछ ऊपर बद्रीनाथ हाइवे पानी में समा गया है. उत्तराखंड की रक्षक धारी देवी पर नजारा ऐसा कि आस्था और अनिष्ट के भाव मन में घुमड़ रहे हैं. अलकनंदा मानो धारी देवी से मिलन को बेताब हो. पानी धारी मां के मंदिर के प्लैटफॉर्म को छू रहा है. लहरें उफन रही हैं. अलकनंदा के प्रचंड वेग में धारी देवी अडिग खड़ी दिख रही है. अलकनंदा नदी का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है. धारी देवी से नीचे अलकनंदा बांध से बंधी हुई है. उसका जलस्तर बढ़ रहा है. सिरोबगड़ के पास मिनी गोवा बीच में अलकनंदा नदी का पानी सड़क पर आ गया है. गाड़ियों की आवाजाही बंद है. 2013 की आपदा के बाद ऐसा मंजर देखने को मिल रहा है. 

अब और तब 

गूगल अर्थ पर धारी देवी का मंदिर कुछ ऐसा दिखाई देता है. दूसरी तस्वीर आज अलकनंदा की है, जिसका पानी धारी देवी मंदिर तक पहुंचता दिखाई दे रहा है.

देखिए कैसे धारी देवी से ऊपर अलकनंदा का पानी सड़क तक चढ़ गया है.

   

धारी देवी मंदिर तक पहुंचा अलकनंदा का पानी

पहाड़ी राज्‍यों में बीते कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के चलते अलकनंदा नदी का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है. इसका सीधा असर श्रीनगर और आसपास के इलाकों में देखने को मिल रहा है, जहां नदी किनारे स्थित घाट पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. साथ ही, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल धारी देवी को जाने वाली लिंक सड़क तक भी अब नदी का पानी पहुंच गया है, जिससे आवाजाही में भारी दिक्कतें आने लगी हैं. धारी देवी मंदिर का इतिहास पौराणिक कथाओं पर आधारित है, जिसमें कहा गया है कि द्वापर युग की देवी की मूर्ति अलकनंदा नदी में बाढ़ के कारण बह गई थी और धारी गांव के पास एक चट्टान से टकराकर रुक गई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वहां मंदिर का निर्माण किया. यह उत्तराखंड की संरक्षक देवी मानी जाती हैं, जो दिन में तीन बार अपना रूप बदलती हैं. 2013 की बाढ़ के बाद मंदिर को क्रेन से ऊपर उठाकर पुनर्निर्मित किया गया था.

खतरे के निशान के पास अलकनन्दा का जलस्‍तर

आज सुबह 8 बजे सिंचाई विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, अलकनन्दा नदी का जलस्तर 535.80 मीटर तक पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान (डेंजर लेवल) से मात्र उच्च इंच नीचे है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यदि बारिश की तीव्रता ऐसी ही बनी रही, तो जलस्तर और भी बढ़ सकता है.

...तो श्रीनगर के नजदीकी गांवों में बाढ़! 

प्रशासन ने हालात की गंभीरता को देखते हुए नदी तट के नजदीक रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है, साथ ही स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें भी चौकन्ना बनी हुई हैं. इसके अलावा, अलकनन्दा नदी पर स्थित श्रीनगर जल विद्युत परियोजना (Hydro Power Project) द्वारा भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि जलप्रवाह इसी तरह जारी रहा, तो श्रीनगर सहित नजदीकी गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं।स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल है, खासकर उन लोगों में जिनके घर या व्यवसाय नदी के पास स्थित हैं.

Advertisement

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में और अधिक बारिश की संभावना जताई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं. प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें और सुरक्षित स्थानों पर रहने की कोशिश करें.

Featured Video Of The Day
MP News: Ujjain के बेगम बाग में अवैध मीट दुकानों पर प्रशासन का Bulldozer Action | Ujjain Meat Shops