Uttarakhand assembly polls 2022: उत्तराखंड में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttarakhand assembly elections )में पूर्व कर्नल अजय कोठियाल (Colonel Ajay Kothiyal)आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम का चेहरा होंगे. 'आप' संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यह घोषणा की. देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, 'आज मैं दो बड़ी घोषणा करने आया हूं. पहली घोषणा यह कि आने वाले चुनाव में उत्तराखंड राज्य के लिए 'आप' के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल होंगे. कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री यहां आए थे, उसके बाद हमने सर्वे कराया.लोगों ने कहा जब से उत्तराखंड का गठन हुआ है तब से कुछ चंद पार्टियों ने राज्य को पूरी तरह से लूट लिया. लोगों ने कहा अब हमें नेता नहीं चाहिये, अब हमें एक देशभक्त फौजी चाहिए. ऐसा नेता चाहिए जो अपना घर भरने के बजाए उत्तराखंड का विकास करे, मां भारती की सेवा करे.'
अलीगढ़ का नाम होगा हरीगढ़ ? यूपी में एक बार फिर शहरों के नाम बदलने को लेकर कवायद तेज
आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने कहा, 'यह निर्णय आप पार्टी ने नहीं बल्कि उत्तराखंड के लोगों ने लिया है. जब उत्तराखंड के नेता, राज्य को लूट रहे थे तब ये देश की रक्षा कर रहे थे. कुछ साल पहले केदारनाथ आपदा आयी थी, तब इन्होंने अपनी टीम से साथ केदारनाथ का नव निर्माण किया था. अब उत्तरखंड के नव निर्माण का समय है. ये देव भूमि है, यहां कई तीर्थ स्थान हैं और पूरी दुनिया से लोग यहां पूजा अर्चना करने आते हैं. पूरी दुनिया के हिंदुओं के लिए हम उत्तराखंड को आध्यत्मिक राजधानी बनाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली देश की प्रशासनिक राजधानी होगी, उत्तराखंड पूरी दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी होगी.