उत्तराखंड : नैनीताल में खाई में वाहन गिरने से आठ लोगों की दर्दनाक मौत; दो घायल

जानकारी के मुताबिक नेपाल मूल के लोगों को टनकपुर को ले जा रहा एक बलेरो वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक के ऊंचाकोट के मल्लागांव में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इस दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक नेपाल मूल के लोगों को टनकपुर को ले जा रहा एक बलेरो वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरा. 

इस हादसे की सूचना मिलने के बाद बेतालघाट पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिल कर रेस्क्यू अभियान चलाया गया. रेस्क्यू के बाद सभी लोगो को बमुश्किल खाई से बाहर निकाला गया. हादसे में 8 लोगो की मौत हो गई है और दो अन्य घायलो को भी रेस्क्यू कर अस्पताल भेज गया. वाहन गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे. जिसके बाद पुलिस व प्रशासन को भी सूचना दी गई.

ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. इस हादसे में चालक राजेंद्र कुमार व नेपाल मूल के सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें : ड्रग्स तस्करी मामले में ED ने चेन्नई में जफर सादिक के ठिकानों पर की छापेमारी

ये भी पढ़ें : असम में ड्रग की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी, 210 करोड़ की हेरोइन जब्त; एक गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Ranthambore Tiger Attack: दादी की गोद से 7 साल के बच्चे को उठा ले गया बाघ | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article