प्रेमिका के पिता को फंसाने के लिए चोरी किया मोबाइल, CM योगी को दे डाली धमकी; गिरफ्तार

युवक की गिरफ्तारी बेगमपुरवा इलाके से की गई और गिरफ्तार व्यक्ति अमीन (19) के पास से धमकी भरा कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
कानपुर:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कथित तौर पर पुलिस के आपात नंबर 112 पर फोन करके जान से मारने की धमकी देने वाले 19 वर्ष के एक युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अपर उपायुक्त (दक्षिण) अंकिता शर्मा ने बताया कि युवक की गिरफ्तारी बेगमपुरवा इलाके से की गई और गिरफ्तार व्यक्ति अमीन (19) के पास से धमकी भरा कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है.

उन्होंने बताया, 'जांच में पता चला कि यह एक युवक अमीन की करतूत थी, जो अपनी कथित प्रेमिका के पिता सज्जाद हुसैन से निराश था.' सहायक आयुक्त (बाबूपुरवा) संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की और कुछ घंटे के भीतर ई-रिक्शा चालक सज्जाद तक पहुंच गई, जिसने खुलासा किया कि उसका मोबाइल फोन लगभग 10 दिन पहले चोरी हो गया था.

एसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान, पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि अमीन ने सज्जाद को फंसाने की साजिश रची, क्योंकि वह उसकी बेटी से शादी करना चाहता था. उन्होंने बताया कि जांच में यह भी बात सामने आयी है कि अमीन सज्जाद से नाराज था, क्योंकि वह उनके रिश्ते से खुश नहीं था.

उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए अमीन ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. एसीपी के अनुसार अमीन ने बताया कि उसने सज्जाद को फंसाने के लिए मोबाइल चुरा लिया था और उससे मुख्यमंत्री को धमकी दी थी.

पुलिस ने कहा कि अमीन के खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
 

ये भी पढ़ें:-

‘वर्क फ्रॉम होम' का झांसा देकर गुरुग्राम की महिला से 11 लाख रुपये से अधिक की ठगी

नकाबपोश लोगों ने दिल्ली में हिप्नोथेरेपिस्ट के घर पर आकर की फायरिंग, VIDEO भी आया सामने

Featured Video Of The Day
PTM से अपना UPI स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें | Tip Of The Week | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article