उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सड़क पार कर रहा एक युवक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक जमीन से कई फीट ऊपर उछलने के बाद जमीन पर जा गिरा. यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब पुलिस वाहन चालक को तलाशने की कोशिश में जुटी है.
यह घटना ललितपुर के बानपुर थाना क्षेत्र में आने वाली रजवारा बानपुर रोड के पुरा पचौनी गांव की है. जहां पर संतोष रायकवार नाम का युवक रोड पार करने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही एक सफेद रंग की कार ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद युवक हवा में उछला और कई फीट दूर जाकर जमीन पर गिरा.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक बस धीमी गति से आगे बढ़ रही है और उसके पीछे से एक युवक सड़क पार करने की कोशिश करता है. वह सड़क के एक किनारे से दूसरे किनारे की ओर तेजी से आगे बढ़ता है और इसी दौरान तेज गति से आ रही कार उसे टक्कर मार देती है.
दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस की मदद से ललितपुर मेडिकल भेजा, जहां पर युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया गया कि कार चालक युवक को टक्कर मारने के बाद मौके से भाग निकला. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार और चालक की तलाश करने का प्रयास कर रही है.
(बृजेश पंथ की रिपोर्ट)