सहारनपुर.रेलवे यूथ सोशल क्लब द्वारा रेलवे फील्ड पर आयोजित दशहरा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद इमरान मसूद को आमंत्रित किया था. कार्यक्रम के वीडियो में इमरान मसूद कह रहे हैं कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम वह है जिन्होंने हर रिश्ता पूरी मर्यादा से निभाया. भगवान श्री राम ने पिता से पुत्र का, भाई से भाई का, पति से पत्नी का रिश्ता और समाज से राजा के रिश्ते को नए तरीके से परिभाषित करने का काम किया.
इमरान मसूद ने कहा कि राम नारा नहीं विश्वास है, भौतिकता की नहीं मन की प्यास है. राम नही मिलेंगे मंदिर के फेरों में राम मिलेंगे शबरी के झूठे बेरों में,राम मिलेंगे पंचवटी की छांव में.राम मिलेंगे मर्यादा से जीने में,राम मिलेंगे हनुमान जी के सीने में.राम मिलेंगे आपको अपने मन में,अगर राम को सही मायनो में आत्मसात करोगे.
इमरान मसूद ने कहा कि यह देश राम का है,इसके कण–कण में राम है.राम किसी विचारधारा से बंधे नही है.ये राम का देश है,इसलिए अल्लामा इक़बाल ने राम को इमाम ए हिंद कहा था.राम के देश में राम के नाम पर हमसे नफ़रत करने का काम क्यों करते हैं.
रेलवे सोशल यूथ क्लब रेलवे कॉलोनी में विजयदशमी पर्व पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि भगवान श्री राम के नाम पर हमसे नफरत क्यों करते हो, राम जितने तुम्हारे हैं, उतने ही मेरे भी हैं.
इमरान मसूद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा, श्री राम नहीं मिलेंगे मंदिरों के फेरों में, राम मिलेंगे शबरी के झूठे बेरों में.इमरान मसूद ने श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की.सांसद इमरान मसूद का यह बयान सोशल मीडियो पर खूब वायरल हो रहा है.