योगी सरकार ने यूपी में बदला अब इस जगह का नाम, पार्टी सांसद बोले पर्यटक होते थे कन्फ्यूज़

इससे पहले, योगी सरकार ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन, इलाहबाद और फैजाबाद का नाम बदला था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सिद्धार्थनगर किया गया है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इस संबंध में एक अधिसूचना गुरुवार को जारी की गई है.
  • जगदम्बिका पाल ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को लिखा था पत्र.
  • नाम बदलने की अधिसूचना गृह और रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद जारी की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
लखनऊ:

योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) ने नौगढ़ रेलवे स्टेशन (Naugarh Railway Station) का नाम बदलकर सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन कर दिया है. पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण के अनुसार, इस संबंध में एक अधिसूचना गुरुवार को जारी की गई है. इससे पहले, राज्य सरकार ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था और फैजाबाद का नाम अयोध्या कर दिया था.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के मंत्री बोले, 100 फीसदी क्राइम कम होने की गांरटी तो भगवान राम भी नहीं ले सकते

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद जगदम्बिका पाल (Jagdambika Pal) ने कहा कि जब जिला सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) था तो रेलवे स्टेशन का नाम नौगढ़ होने का कोई मतलब नहीं बनता था.

उन्होंने कहा, "नाम केवल पर्यटकों के बीच भ्रम पैदा करता था. मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को लिखा था." पाल ने कहा कि नाम बदलने की अधिसूचना गृह और रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद जारी की गई है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Argentina Visit: 5 देशों की यात्रा के तीसरे चरण में अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी