बच्चों को उर्दू पढ़ाकर मौलवी बनाएंगे?... जब यूपी विधानसभा में भड़क गए योगी, जानिए पूरा मामला

सीएम योगी ने कहा कि अध्यक्ष जी इन तमाम बोलियों को सम्मान मिलनी चाहिए. इसके संरक्षण के लिए ही हमारी सरकार भोजपुरी अकाडमी का गठन कर रही है. अवधी अकाडमी का गठन कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सपा के नेता क्या देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहते हैं? - सीएम योगी
  • मेज पर लगे सिस्टम में भाषा की सेटिंग पर यूपी विधानसभा में बवाल
  • सपा नेता माता प्रसाद पांडे की मांग पर भड़के योगी आदित्यनाथ
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
लखनऊ:

जो हिंदी में अपनी बात को धारा प्रवाह नहीं बोल सकता उसे भोजपुरी में अवधी में ब्रज में या बुंदेलखंडी में अपनी बात को रखने का अधिकार मिलना चाहिए. उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सदस्यों को जमकर सुनाया. सीएम योगी ने कहा कि ये कौन सी बात हो गयी कि भोजपुरी में न बोले और उर्दू में बोले. आप उर्दू की वकालत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह विचित्र बात है. आप समाजवादियों का चरित्र ही इतना दोहरा हो चुका है कि अपने बच्चों को भेजेंगे अंग्रेजी स्कूल में और दूसरे के बच्चों को कहेंगे कि वो गांव के ऐसे स्कूल में पढ़ें जहां संसाधन नहीं हैं.

योगी आदित्यानाथ ने कहा कि बच्चों को उर्दू पढ़ाकर मौलवी बनाएंगे? सीएम योगी फ्लोर लैंग्वेज के मुद्दे पर अपनी बात रख रहे थे. सपा नेता माता प्रसाद पांडे की तरफ से उर्दू को लेकर की गयी मांग पर सीएम जवाब दे रहे थे.

समाजवादी पार्टी के नेता क्या देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहते हैं? यह नहीं चलने वाला है. समाजवादियों का दोहरा चरित्र जनता के बीच आना चाहिए. 

- योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपलोगों ने कल भी भोजपुरी, अवधी का विरोध किया था. सीएम योगी ने कहा कि अध्यक्ष जी इन तमाम बोलियों को सम्मान मिलनी चाहिए. इसके संरक्षण के लिए ही हमारी सरकार भोजपुरी अकादमी का गठन कर रही है. अवधी अकादमी का गठन कर रही है. 

Advertisement

विधानसभा में भाषा को लेकर क्यों उठा विवाद? 
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायकों की मेज पर लगे सिस्टम में भाषा की सेटिंग पर बवाल की शुरुआत हुई. विधासभा अध्यक्ष ने बताया कि सभी भाषाओं में भाषण सुनने का विकल्प होगा. उन्होंने बताया कि फ्लोर लैंग्वेज का मतलब है कि जो सदस्य जिस भाषा में बोलेंगे, वह वैसी ही सुनाई देगी. यह विकल्प 0 चैनल पर रहेगा. अगर 2 नंबर वाली भोजपुरी में कोई बोलता है तो वह 0 पर आएगी. और हिंदी दो पर आ जाएगी. यानी फ्लोर लैंग्वेज तब भोजपुरी हो जाएगी. इस तरह से सदस्यों के भाषा-बोली के हिसाब से फ्लोर लैंग्वेज बदलती रहेगी. 

Advertisement
  • फ्लोर लैंग्वेज 0
  • अवधी 1
  • भोजपुरी 2
  • ब्रज भाषा 3
  • बुंदेलखंडी 4
  • अंग्रेजी 5 पर रहेगी. 
Advertisement

माता प्रसाद पांडेय ने क्या कहा था?
सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा कि यह बड़ी विडंबना है कि भोजपुरी और बुंदेलखंडी का प्रयोग सही है, लेकिन विधानसभा में अंग्रेजी को प्रयोग सही नहीं है. बड़ी मुश्किल से अंग्रेजी को हटाया गया था. आप हिंदी को कमजोर कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि अगर अंग्रेजी कर रहे हैं तो उर्दू भी कर दीजिए. उर्दू को क्यों नहीं करते. उर्दू भी तो भाषा है. उर्दू को नहीं करेंगे, अंग्रेजी को करेंगे. 

Advertisement

योगी ने जमकर सुनाया
सीएम योगी ने कहा कि यूपी की विभिन्न बोलियों को भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी को इस सदन में सम्मान मिल रहा है. सरकार अलग अलग अकादमी भी बना रही है. यह सभी हिंदी की उप-भाषाएं  यानी हिंदी की बेटियां हैं. भाषा की समृद्धि का आधार है. हमें इसका स्वागत करना चाहिए. अगर किसी को हिंदी में वह धाराप्रवाह नहीं बोल सकता है, तो उसको भोजपुरी, अवधी, बुंदेलखंडी, ब्रज में अपनी बात रखने का अधिकार मिलना चाहिए. यह कौन सी बात हो गई कि भोजपुरी में न बोलें, अवधी में न बोलें और उर्दू की आप वकालत कर रहे हैं. यह बड़ी विचित्र बात है.

आप मुझे बताइए कि आप समाजवादियों का चरित्र ही इतना दोहरा हो चुका है कि अपने बच्चों को भेजेंगे इंग्लिश पब्लिक स्कूल में और दूसरे के बच्चों को बोलेंगे कि गांव के उस स्कूल पढ़ें जहां संसाधन भी नहीं है. यह दोहरा आचरण है. जाकि रही भावना जैसी,प्रभु मूरत तिन तैसी. इसीलिए आपने कल भी भोजपुरी, अवधी, बुंदेलखंड का विरोध किया.

ये भी पढ़ें-: 

'शानदार व्यवस्था, दिक्कत गिनाने वालों पर ध्यान न दें': महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की राय

Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav Vs BJP: जाति, धर्म या विकास: Bihar Elections 2025 में क्या चलेगा? NDTV Cafe
Topics mentioned in this article