धार्मिक नगरी वाराणसी के अस्सी घाट पर आज सुबह जब लोग पहुंचे तो उसकी सीढ़ियों पर कूड़ा और गंदगी बिखरी पड़ी थी. सुबह बनारस के मंच से थोड़ा आगे सफाई कर्मी नारा लगा रहे थे और अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पता करने पर मालूम हुआ कि यह सफाई कर्मी, निजी कंपनी की ओर से अनुबंधित हैं और इनका काम बनारस के अस्सी घाट से लेकर राजघाट यानी अंतिम घाट तक सफाई व्यवस्था करना है. यह लोग इसमें लगे भी हुए हैं लेकिन इन्हें बीते ढाई महीने से सैलरी नहीं मिली है और इनको अनुबंधित करने वाली कंपनी भी इनका सुध नहीं ले रही है. लिहाजा आज इन लोगों ने धरना देकर प्रदर्शन किया.
सफाई कार्य से विरत होकर इन सफाई कर्मचारियों ने अस्सी घाट पर प्रदर्शन के तौर पर कूड़ा फैलाया और नगर निगम के कर्मचारियों को भी सफाई करने के लिए रोका. इनकी मांग है कि जब तक उनकी बकाया सैलरी नहीं मिलेगी, तब तक वह किसी को यहां पर काम भी नहीं करने देंगे.