UP पुलिस के 'सिंघम' IPS अफसर अजय पाल पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, FIR

महिला का दावा है कि अजय पाल वर्ष 2016 में IPS गाजियाबाद में एसपी सिटी थे, और यह उसी समय का मामला है. महिला का दावा है कि इस दौरान उसकी शादी IPS अजय पाल से हुई थी. शादी गाजियाबाद में रजिस्टर्ड भी हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
IPS अजयपाल शर्मा के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज
'सिंघम' और 'एनकाउंटर मैन' के रूप में पहचाने जाते IPS अजयपाल शर्मा
महिला का दावा है कि इस दौरान उसकी शादी IPS अजय पाल से हुई थी
लखनऊ:

'सिंघम' और 'एनकाउंटर मैन' के रूप में पहचाने जाने वाले IPS अजयपाल शर्मा के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज करवाई गई है. खुद को अजय पाल की पत्नी बताने वाली दीप्ति शर्मा गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित आस्था अपार्टमेंट में रहती है और दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं. महिला का दावा है कि अजय पाल वर्ष 2016 में IPS गाजियाबाद में एसपी सिटी थे, और यह उसी समय का मामला है. महिला का दावा है कि इस दौरान उसकी शादी IPS अजय पाल से हुई थी. शादी गाजियाबाद में रजिस्टर्ड भी हुई थी. दीप्ति का कहना है कि अजय पाल से उनके रिश्ते कुछ बातों को लेकर खराब हो गए थे. इस संबंध में उन्होंने महिला आयोग, पुलिस विभाग, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में शिकायत भी की थी.

विशेष सचिव गृह अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर हजरतगंज पुलिस ने IPS अजयपाल के खिलाफ गबन, आपराधिक साजिश और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में FIR दर्ज की है. महिला द्वारा दर्ज कराए गए रिपोर्ट में अन्य पुलिसकर्मियों को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. उल्लेखनीय है कि नोएडा से हटाए गए IPS वैभव कृष्ण ने जिन पांच अफसरों पर आरोप लगाया था, उनमें अजय पाल शर्मा भी शामिल हैं. इनके खिलाफ SIT जांच भी हुई थी, जिसमें अजय पाल के खिलाफ भी सबूत मिले हैं. उल्लेखनीय है कि अजय पाल के नाम 100 से अधिक एनकाउंटर दर्ज हैं.

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : दिल्ली दंगा- बेकरी से लेकर रेडिमेड गारमेन्ट्स को निशाना बनाने की कोशिश

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Attack On Yemen: इजरायल की Air Strike से थर्राया यमन, हर तरफ तबाही के मंजर, सामने आई तस्वीरें