पीला गमछा पहनकर गए थाने, लेकिन मिला थप्पड़, राजभर के पार्टी के कार्यकर्ता पर महिला कांस्टेबल ने बरसाए थप्पड़

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, एक महिला पुलिसकर्मी एक पुरुष कार्यकर्ता को कई थप्पड़ मारती हुई दिख रही है. महिला कांस्टेबल का आरोप है कि कार्यकर्ता ने उसकी वर्दी खींची और उसे अनुचित तरीके से छुआ, जिससे वह गुस्सा हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गाजीपुर में सुभासपा के एक कार्यकर्ता को महिला कांस्टेबल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में थप्पड़ मारा था.
  • महिला कांस्टेबल ने आरोप लगाया कि कार्यकर्ता ने उसकी वर्दी खींची और अनुचित तरीके से छुआ था.
  • यह घटना तब हुई जब सुभासपा कार्यकर्ता ज्ञापन देने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गाजीपुर:

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के एक कार्यकर्ता को एक महिला कांस्टेबल ने थप्पड़ मार दिए. यह घटना तब हुई जब सुभासपा के कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय में एक ज्ञापन देने पहुंचे थे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, एक महिला पुलिसकर्मी एक पुरुष कार्यकर्ता को कई थप्पड़ मारती हुई दिख रही है. महिला कांस्टेबल का आरोप है कि कार्यकर्ता ने उसकी वर्दी खींची और उसे अनुचित तरीके से छुआ, जिससे वह गुस्सा हो गई. इसके बाद, महिला कांस्टेबल ने उस पर हाथ उठा दिया.

यह घटना तब और भी ज्यादा चर्चा का विषय बन गई जब कुछ समय पहले राजभर ने अपने कार्यकर्ताओं से पुलिस स्टेशनों में पीले गमछे पहनकर जाने की अपील की थी, यह दावा करते हुए कि इससे उन्हें सम्मान मिलेगा. इस घटना के बाद, यह सवाल उठने लगा है कि राजभर का यह दावा कितना सच है. अन्य कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Tejashwi Yadav नहीं तो कौन? बिहार CM फेस पर कांग्रेस का बड़ा बयान | Breaking News