प्रेम प्रसंग या आपसी लड़ाई... लखनऊ में दो युवकों की हत्या कर सड़क पर फेंका, पढ़ें पूरा मामला

पीड़ित परिजनों का आरोप है कि रोहित औऱ मोहित की हत्या से पहले उनकी पिटाई की गई थी. दोनों शव पर चोट के कई निशान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ में दो युवकों की हत्या से मची सनसनी
लखनऊ:

यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में दो युवकों की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों युवकों के शवों को सड़क किनारे फेंक दिया. पुलिस ने मृतक युवकों की पहचान रोहित लोधी और मनोज के रूप में की है. मनोज आईटीआई का छात्र था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक  टीम की भी मदद ली जा रही है. वहीं, पीड़ित परिजनों का आरोप है कि रोहित औऱ मोहित की हत्या से पहले उनकी पिटाई की गई थी. दोनों शव पर चोट के कई निशान हैं. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. जांच पूरी होने के बाद ही ये पता चल सकेगा कि आखिर हत्या किस वजह से की गई है. 

घर से दावत की बात कहकर निकले थे

पुलिस की जांच में पता चला है कि मनोज और रोहित शुक्रवार शाम घर से दावत में जाने की बात कहकर एक ही साथ निकले थे. बाद में खबर आई कि दोनों की हत्या कर दी गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल पर जिस तरह के निशान मिले हैं उससे ये साफ हो जाता है कि मारे जाने से पहले इन दोनों ने जमकर संघर्ष किया होगा. 

प्रेम प्रसंग में हत्या का शव

पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी तक की जांच में ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है. हालांकि पुलिस अभी कई और एंगल से भी इस मामले की जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही ये तय हो पाएगा कि आखिर हत्या के पीछे की वजह क्या था. पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच में जुटी हैं. 

Featured Video Of The Day
Corruption का 'X-Ray'! Congress विधायक के ठिकानों पर ED का छापा, नोटों के बंडल और सोने का अंबार
Topics mentioned in this article