रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की एक साल से चल रही थी बात, कब होगी शादी? पिता ने बताया सब कुछ

समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की उम्र 25 साल है. उन्होंने 2024 में भाजपा के प्रत्याशी बीपी सरोज को 35 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लखनऊ:

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज के बीच जल्द ही शादी होने जा रही है. दोनों का रिश्ता तय हो गया है. सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि दोनों का रिश्ता तय हो गया है और जल्दी ही शादी होने वाली है. केराकत से विधायक तूफानी सिंह ने कहा कि दोनों परिवार वालों ने रिश्ता मंजूर कर लिया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि प्रिया और रिंकू सिंह के बीच एक वर्ष से बातचीत चल रही थी. दोनों की रजामंदी को देखते हुए शादी तय हो गई है.

कब होगी सगाई?

सपा सांसद  प्रिया सरोज के पिता ने सगाई की तारीख को लेकर कहा है कि दोनों व्यस्त हैं, उनकी रजामन्दी को देखते हुए सगाई तय होगी. शादी के बारे में उन्होंने कहा कि दोनों बच्चों के बीच लगभग 1 साल से बातचीत हो रही है. दोनों खुश हैं, तो परिवार भी खुश है. फिलहाल बातचीत पहले स्टेज तक पहुंची है. 

रिंकू सिंह के पिता ने की थी पहल

तूफान सरोज ने बताया कि रिंकू सिंह के पिता ने शादी की पहल की थी. उन्होंने कहा कि दोनों बच्चे शादी करना चाहते हैं. ऐसे में मैंने भी कहा कि दोनों की खुशी में ही हमारी खुशी है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश की मछली शहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज हैं. उनके पिता ने बताया कि वे क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ लगभग 1 साल से बातचीत कर रहे हैं. प्रिया सरोज 2024 में लोकसभा चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बनी है. वो लोकसभा के उन चार सांसदों में शामिल हैं जो सबसे कम उम्र में चुनाव जीतकर सांसद बने हैं.

Advertisement

कौन हैं प्रिया सरोज?

समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की उम्र 25 साल है. उन्होंने 2024 में भाजपा के प्रत्याशी बीपी सरोज को 35 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रिया सरोज ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है और वो सुप्रीम कोर्ट में वकील भी रह चुकी है. 

Advertisement

कौन हैं सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता?

प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज सालों से राजनीति में रहे हैं. उन्हें अखिलेश यादव का करीबी भी माना जाता है. वर्तमान में तूफानी सरोज उत्तर प्रदेश के जौनपुर की केराकात विधानसभा सीट से सपा के विधायक हैं. इसके लिए अलावा वो तीन बार सांसद भी रह चुके हैं. साल 1999 में वो सैदपुर सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने थे, इसके बाद 2004 में गाज़ीपुर और 2009 मछलीशहर से सांसद बने थे. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Arvind Kejriwal पर हुए हमले पर क्या बोले Parvesh Verma