ग्रेटर नोएडा में कॉलेज के बाहर दो कारों से खतरनाक स्टंट, कटा 1 लाख 21 हजार का चालान

ग्रेटर नोएडा से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें युवा कार से स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बलेनो गाड़ी पर 63,500 का चालान किया, वहीं ब्रेजा गाड़ी पर 57,500 का चालान किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ग्रेटर नोएडा से आया हैरान करने वाला वीडियो
  • युवकों ने किया दो कारों से स्टंट
  • ट्रैफिक पुलिस ने काटा 1 लाख 21 हजार का चालान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Car Stunt Viral Video: ग्रेटर नोएडा स्थित नॉलेज पार्क क्षेत्र में एक कॉलेज के बाहर दो कारों से स्टंट का खतरनाक वीडियो सामने आया है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें युवा चालक सड़क पर तेजी से कार चलाते हुए जानलेवा स्टंट करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रेजा कार का चालक तेज रफ्तार में ओवरटेक करता है और फिर अचानक ब्रेक लगाकर वाहन को रोकता है. इसी दौरान ब्रेजा में सवार एक युवक खिड़की से बाहर निकलकर हाथ लहराता हुआ दिखता है. दूसरी कार बलेनो है और उसमें बैठा एक युवक खिड़की से डंडा बाहर निकालकर लहराता हुआ नजर आता है.

देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि ये वीडियो इंस्टाग्राम पर रील के रूप में अपलोड किया गया था. बैकग्राउंड में तेज म्यूजिक और एक लोकप्रिय गाना भी लगाया गया है. जिससे ये रील अधिक वायरल हो सके. वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बलेनो गाड़ी पर 63,500 का चालान किया, वहीं ब्रेजा गाड़ी पर 57,500 का चालान किया गया है.

पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी युवा स्टंट करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. ये स्टंट न केवल सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है, बल्कि आम लोगों की जान के साथ सीधा खिलवाड़ भी है. युवाओं से अपील है कि इस तरह के स्टंट से परहेज करें और सड़कों को रेस ट्रैक न बनाएं. इससे न केवल उनकी जान खतरे में पड़ती है, बल्कि दूसरों की भी जिंदगी खतरे में आ सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MNS Workers Attack: मराठी को लेकर मारपीट बर्दाश्त नहीं: CM Devendra Fadnavis | Top Story