UP चुनाव के लिए एक्शन में BJP : काशी को 1500 करोड़ से ज्यादा की परियाजनाओं की सौगात देंगे PM मोदी

पीएम मोदी पांच घंटे के कार्यक्रम के दौरान लगभग 1500 करोड़ से ज्यादा की परियोजना की सौगात काशी को देंगे. इस दौरान बीएचयू में एमसीएच विंग, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का लोकार्पण करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
वाराणसी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेंगे.  प्रशासन के पास आई जानकारी के अनुसार पांच घंटे के कार्यक्रम के दौरान लगभग 1500 करोड़ से ज्यादा की परियोजना की सौगात काशी को देंगे. इस दौरान बीएचयू में एमसीएच विंग, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में 500 से 600 प्रबुद्धजनों से बातचीत करेंगे. यहां पर भारत-जापान दोस्ती के प्रतीक सेंटर का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान जापानी दल भी होगा. सेंटर में रुद्राक्ष का पौधा लगाएंगे.

जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 744 करोड़ रुपये की 68 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और 839 करोड़ रुपये की 160 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी इन सभी योजनाओं का लोकार्पण आईआईटी बीएचयू के ग्राउंड में जनसभा के दौरान देंगे. इस जनसभा में 5000 लोगो की बैठने की वयवस्था कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगी.

ब्लॉग : 36 नए मंत्री, एक भी मुस्लिम नहीं- क्या यह मुसलमानों के साथ 36 का आंकड़ा है?

जिन प्रमुख योजनाओं का लोकार्पण होना है : -
- जापान के सहयोग से बने हाईटेक कन्वेंशन सेंटर 'रुद्राक्ष'
- गोदौलिया पर बने मल्टीस्टोरी पार्किग
- स्मार्ट स्कूल
- गौरव पथ
- रो-रो क्रूज,अस्सी से राजघाट के बीच पर्यटन क्रूज
- बीएचयू में 100 बेड का एमसीएच विंग
- ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र
- वाराणसी गाजीपुर मार्ग पर बने आरओबी सहित अन्य योजनाएं

यूपी चुनाव के लिए एक्शन में BJP, वाराणसी जाएंगे PM मोदी

Featured Video Of The Day
US Election 2024: Pennsylvania में जीत होगी कितनी मुश्किल, क्यों आरोप लगा रहे Donald Trump
Topics mentioned in this article