झूठी शान के नाम पर हत्या... सहारनपुर में पुल से लटके मिले युवक और नाबालिग लड़की

यूपी के सहारनपुर में एक युवक और एक नाबालिक लड़की के शव क्रॉसिंग पुल पर रस्‍सी से बंधे मिले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये ऑनर किलिंग का मामला हो सकता है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गंगनहर क्रॉसिंग पुल पर युवक और एक नाबालिग लड़की का शव
सहारनपुर:

उत्‍तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बड़गांव थानाक्षेत्र में हिंडन नदी के क्रॉसिंग पुल पर एक युवक और एक नाबालिग लड़की के शव रस्सी से बंधे मिले. पुलिस के अनुसार, दोनों शवों की शिनाख्त कर ली गयी है. पुलिस के मुताबिक, युवक बालिग था, जबकि लड़की नाबालिग था. उनके बीच कथित रूप से प्रेम संबंध था.

इस मामले में ‘झूठी शान के नाम पर हत्या कर दिये जाने (ऑनर किलिंग)' की भी आशंका है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि बुधवार को जंग लामे महेशपुर में ग्रामीणों ने हिडन नदी पर बने गंगनहर क्रॉसिंग पुल पर एक युवक और एक नाबालिग लड़की के शव लटके हुए देखे.

पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतारकर उनकी शिनाख्त शुरू की. मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, जिससे माना जा रहा है कि लड़का-लड़की इसी मोटरसाइकिल से यहां पहुंचे थे.

पुलिस ने मोटरसाइकिल के जरिए चंद घंटों में ही दोनों शवों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दी. मृत युवक रवि 24 और लड़की 17 साल की थी. युवक और लड़की के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. जैन ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि दोन शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाये गये हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.

Featured Video Of The Day
Saudi Arabia ने Indian Muslims को दे दिया ये बंपर गिफ्ट | Umrah | Mecca Medina | Work Visa