उन्नाव : पड़ोसी युवक ने नाबालिग बच्ची को साउंड बॉक्स में किया बंद; परिजनों ने दर्ज करवाया मुकदमा

मां की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट, जान से मारने की कोशिश, छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. (गौरव शर्मा की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उन्नाव:

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मोहल्ले के रहने वाली नाबालिग लड़की को परिजनों ने साउंड बॉक्स बनाने वाले कारखाने से बरामद किया. परिजनों ने किशोर पर बंधक बनाने और किशोरी के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया, जिसके बाद वहां एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें लोग आपस में भिड़ते दिख रहे हैं. इस दौरान वहां जमकर हंगामा हुआ.

पूरा मामला जानें

इस घटना के बाद गंगाघाट कोतवाली में नाबालिग लड़की के परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई, जिसके बाद गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर एक नाबालिग किशोर पर छेड़खानी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर छेड़खानी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि आरोपी नाबालिग किशोर को पुलिस संरक्षण में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाबालिग को परिजनों ने एक कारखाने से बरामद किया. बताया जा रहा है कि किसी ने परिजनों को नाबालिग के फैक्ट्री में होने की सूचना दी. जिसके बाद परिजन खोजते हुए पहुंचे तो पहले तो बाहर गेट में ताला लगा मिला.

साउंडबॉक्स में मिली नाबालिग

जब परिजन अंदर घुसे तो साउंड बॉक्स के पास से नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया. इस दौरान नाबालिग को ले जाते समय दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं पूरे मामले की सूचना के बाद नाबालिग लड़की के परिजनों ने एफआईआर दर्ज करवाई.

नाबालिग की मां ने बताया कि उसकी बेटी कुछ काम से बाहर जा रही थी, तभी युवक ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसे साउंड सर्विस के कारखाने के अंदर खींच लिया. नाबालिग की मां ने बताया कि घटना की जानकारी नाबालिग के भाई को हुई तो वह तुरंत कारखाने में पहुंचा और अपनी बहन को बाहर निकाला, जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की बेहोश की हालत में थी.

वहीं मां ने बेटी के साथ कुछ गलत काम होने की आशंका जाहिर करते हुए गंगाघाट कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर छेड़खानी और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है, वहीं नाबालिक आरोपी को हिरासत में लिया गया है.

पूरे घटनाक्रम को लेकर सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया की परिजनों की तहरीर के आधार पर छेड़खानी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि आरोपी नाबालिक किशोर को पुलिस संरक्षण में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: PM Modi | Indus Water Treaty | Pahalgam Terror Attack | Pakistan | Rahul Gandhi