उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में दो समूहों के बीच झड़प में सात लोग घायल, 15 से अधिक पर मामला दर्ज

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण आदित्य बंसल ने पुष्टि की कि 15 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. (मोनू सिंह की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 1 min
मुजफ्फरनगर:

मुजफ्फरनगर के एक गांव में बृहस्पतिवार को शादी समारोह के दौरान पटाखे जलाने को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में कम से कम सात लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह मामला तितावी इलाके के सैदपुर गांव का है.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण आदित्य बंसल ने पुष्टि की कि 15 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘विवाद तब शुरू हुआ जब विकास कश्यप की शादी में पटाखे जलाए गए, जिससे स्थानीय समुदाय के साथ तनाव पैदा हो गया. कुछ लकड़ी के ढांचों में आग लग गई जिससे हिंसक झड़प हो गई और समुदाय के सदस्यों ने शादी समारोह में हमला कर दिया.'' स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया. अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है तथा जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Finals की प्रक्टिस के दौरान Virat Kohli को लगी चोट | Sports Top News