उत्तर प्रदेश : गौतमबुद्ध नगर में सामने आए कोविड-19 के सात नए मामले

अब तक गौतमबुद्ध नगर जनपद में 62,578 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 466 मरीजों की मौत हुई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नोएडा:

गौतमबुद्ध नगर जनपद में रविवार को कोविड-19 के सात नये मामले सामने आए. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस के सात नए मरीज सामने आए. अब तक जिले में कोविड-19 से 63,075 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों एवं पृथक-वास में 33 मरीजों का उपचार चल रहा है. जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 62,578 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 466 मरीजों की मौत हुई.

उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी आई है. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए वे आपस में दूरी बनाकर रखें, मास्क लगाएं तथा साफ सफाई का ध्यान रखें.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament Session BREAKING: BJP सांसदों पर हुए हमले की जानकारी PM Modi को दी गई | Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article