शरीर में तेजाब लेकर आखिरी सांसों तक मांगती रही इंसाफ, डॉक्टरों ने हाथ खड़े किए फिर भी लड़ती रही...जानिए ये दर्दनाक घटना

UP Crime Report: मेरठ में एक महिला तेजाब पिलाने वालों पर कार्रवाई के लिए गुहार लगाती रही. आखिर तक उसे इंसाफ नहीं मिला...मरने के बाद जानिए क्या हुआ...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Meerut Crime: मेरठ पुलिस अब महिला के जेठ की तलाश कर रही है.

Uttar Pradesh Meerut Crime Report: मेरठ में एक दर्दनाक मामला हुआ है. मोदीनगर के बखरवा निवासी सरिता (27) का विवाह मेरठ के ब्रह्मपुरी निवासी धर्मेंद्र से फरवरी 2024 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुआ था. सवा महीने पहले सरिता तेजाब पीने से घायल हो गई. सरिता के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी न होने पर जबरन तेजाब पिलाने का आरोप लगाते हुए मेरठ में मुकदमा दर्ज कराया था.

मामले में नहीं हुई गिरफ्तारी

इस मुकदमे के वादी सरिता के भाई नरेंद्र ने सरिता के जेठ-जेठानी सहित पति धर्मेंद्र को भी आरोपी बनाया और आरोप लगाया कि शादी के बाद एक लाख रुपये का दहेज और एक मोटर साइकिल की मांग की गई, जिसके पूरा न होने पर सरिता को जबरन तेजाब पिलाकर हत्या का प्रयास किया गया. सरिता के मायके वालों ने ये भी आरोप लगाया कि सरिता के पति धर्मेंद्र के अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध थे, इसलिए भी वो सरिता के साथ बुरा बर्ताव करते थे. इस मुकदमे में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

आई थी ये गुहार लेकर

तेजाब पीने से गंभीर रूप से घायल सरिता के मायके वालों ने उसका मेरठ और गाजियाबाद के अस्पतालों में इलाज कराया. मगर सरिता की हालत पिछले 2 हफ्ते से नाजुक होती जा रही थी. डॉक्टर्स ने लगभग जवाब दे दिया था. कल (मंगलवार को) सरिता अपने मायके वालों के साथ ई-रिक्शा में बैठकर मेरठ SSP ऑफिस आई और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई.

अब धारा बढ़ाई

हालांकि हालत नाजुक होने की वजह से सरिता ई-रिक्शा में ही बैठी रही और उसके भाई ने ऑफिस में मौजूद अधिकारी से मुलाकात की. SSP ऑफिस से लौटते हुए दिल्ली रोड पर ई-रिक्शा में ही उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस को जब सूचना मिली तो उसने सरिता का पोस्टमार्टम कराया और पहले से दर्ज दहेज के मुकदमे में दहेज हत्या की धारा बढ़ाने की कार्यवाही की.

मरने के बाद पकड़े

एसपी सिटी ने इस मामले में बताया है कि इस मामले में तेजाब पीने की घटना के बाद पिछले महीने ही समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. इस बीच बयान दर्ज कराने आए दोनों पक्षों में समझौता वार्ताएं भी हुईं हैं. सरिता ने पुलिस को दिए अपने वीडियो बयान में तनाव में खुद तेजाब पीने की बात स्वीकारी थी. पुलिस ने आज इस मुकदमे में आरोपी सरिता के पति धर्मेंद्र और जेठानी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जेठ अभी फरार है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Declares National Emergency at Mexico Border: America में घुसने वालों सावधान!