Acid Attack on Girl: एक सिरफिरे आशिक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. यह दिल दहला देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से सामने आया है. जहां शादी की तैयारियों में जुटी युवती पर तेजाब से हमला किया गया. इसकी वजह इतनी थी कि उस लड़की ने उससे शादी नहीं की. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. अस्पताल में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि हमलावरों में से एक ने कहा कि "तू मेरी नहीं हुई तो किसी और का भी नहीं होने दूंगा."
क्या है पूरा मामला
दरअसल मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के कटिहारी गांव में 25 साल की एक युवती 23 मई को तिलक और 27 मई को शादी होने वाली थी. युवती बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रही थी, इसी दौरान घात लगाए बैठे दो नकाबपोश बाइक सवारों ने उस पर तेजाब फेंक दिया. युवती का चेहरा, गला, कंधा और पूरा ऊपरी हिस्सा झुलस गया. पीड़िता को तुरंत आज़मगढ़ के ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. युवती की हालत गंभीर है. डॉक्टर के मुताबिक़ वह 60 फीसदी तक झुलस चुकी है.
5 साल से रिलेशनशिप में था आरोपी युवक
आरोपी राम जनम सिंह पटेल युवती से पिछले 5 साल से प्रेम संबंध में था. जैसे ही उसे पता चला कि युवती की शादी शेखर नाम के युवक से तय हो चुकी है, उसने अपने साथी मनोज यादव और सुरेन्द्र यादव के साथ मिलकर इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिलवा दिया.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद हो चुकी है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है. वहीं घटना के बाद आरोपी ने स्वीकार किया कि उसका प्रेम प्रसंग है और वह उससे शादी करना चाहता है, उसने अपने दोनों साथियों से इस घटना को अंजाम दिलवाया था.
शादी रोकने के लिए फेंका तेजाब
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नहर के पास से एक युवती पर तेजाब फेंकने जैसी गंभीर अपराध का खुलासा किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि पीड़िता रीमा का करीब 5 सालों से राम जनम सिंह पटेल के साथ प्रेम संबंध था. रीमा की शादी शेखर नामक युवक से 27 मई 2025 को तय थी, जो रामजनम सिंह पटेल को स्वीकार नहीं था.
शादी रोकने के उद्देश्य से रामजनम पटेल ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर सीमा पर तेजाब फेंकवा दिया. इस मामले में धारा 124(1), 61623, 351(2), 352 बीएस के अंतर्गत दर्ज प्रकरण में राम जनम सिंह पटेल, मनोज यादव एवं सुरेन्द्र यादव को हिरासत में लिया गया. इस घटना शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है.
रिपोर्ट- राहुल सिंह
ये भी पढ़ें- सिरफिरे आशिक ने 2 सगी बहनों को घर में घुसकर मारी गोली, रिश्ते में दूर का भाई लगता था आरोपी