शादी की तैयारियों में जुटी युवती पर तेजाब से हमला, आरोपी बोला- "मेरी नहीं तो किसी का नहीं होने दूंगा"

युवती बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रही थी, इसी दौरान घात लगाए बैठे दो नकाबपोश बाइक सवारों ने उस पर तेजाब फेंक दिया. युवती का चेहरा, गला, कंधा और पूरा ऊपरी हिस्सा झुलस गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Acid Attack on Girl: एक सिरफिरे आशिक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. यह दिल दहला देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से सामने आया है. जहां शादी की तैयारियों में जुटी युवती पर तेजाब से हमला किया गया. इसकी वजह इतनी थी कि उस लड़की ने उससे शादी नहीं की. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. अस्पताल में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि हमलावरों में से एक ने कहा कि "तू मेरी नहीं हुई तो किसी और का भी नहीं होने दूंगा."

क्या है पूरा मामला

दरअसल मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के कटिहारी गांव में 25 साल की एक युवती 23 मई को तिलक और 27 मई को शादी होने वाली थी. युवती बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रही थी, इसी दौरान घात लगाए बैठे दो नकाबपोश बाइक सवारों ने उस पर तेजाब फेंक दिया. युवती का चेहरा, गला, कंधा और पूरा ऊपरी हिस्सा झुलस गया. पीड़िता को तुरंत आज़मगढ़ के ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. युवती की हालत गंभीर है. डॉक्टर के मुताबिक़ वह 60 फीसदी तक झुलस चुकी है.

5 साल से रिलेशनशिप में था आरोपी युवक

आरोपी राम जनम सिंह पटेल युवती से पिछले 5 साल से प्रेम संबंध में था. जैसे ही उसे पता चला कि युवती की शादी शेखर नाम के युवक से तय हो चुकी है, उसने अपने साथी मनोज यादव और सुरेन्द्र यादव के साथ मिलकर इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिलवा दिया.

Advertisement

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद हो चुकी है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है. वहीं घटना के बाद आरोपी ने स्वीकार किया कि उसका प्रेम प्रसंग है और वह उससे शादी करना चाहता है, उसने अपने दोनों साथियों से इस घटना को अंजाम दिलवाया था.

Advertisement

शादी रोकने के लिए फेंका तेजाब

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नहर के पास से एक युवती पर तेजाब फेंकने जैसी गंभीर अपराध का खुलासा किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि पीड़िता रीमा का करीब 5 सालों से राम जनम सिंह पटेल के साथ प्रेम संबंध था. रीमा की शादी शेखर नामक युवक से 27 मई 2025 को तय थी, जो रामजनम सिंह पटेल को स्वीकार नहीं था.

Advertisement

शादी रोकने के उद्देश्य से रामजनम पटेल ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर सीमा पर तेजाब फेंकवा दिया. इस मामले में धारा 124(1), 61623, 351(2), 352 बीएस के अंतर्गत दर्ज प्रकरण में  राम जनम सिंह पटेल, मनोज यादव एवं सुरेन्द्र यादव को हिरासत में लिया गया. इस घटना शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है.

Advertisement

रिपोर्ट- राहुल सिंह

ये भी पढ़ें- सिरफिरे आशिक ने 2 सगी बहनों को घर में घुसकर मारी गोली, रिश्ते में दूर का भाई लगता था आरोपी

Featured Video Of The Day
Israel Jerusalem Fire: न Bomb, न Missile, न Rocket...फिर कैसे धधक उठा इजरायल? | Hamas | Houthis
Topics mentioned in this article