उत्तर प्रदेश : सिलेंडर में धमाके से मकान ध्वस्त, चार लोगों की मौत

जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि लोगों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिले, जिनके अंग इधर-उधर बिखरे थे और उन्‍हें एकत्र कर अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि राहत-बचाव का कार्य पूरा हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
बुलंदशहर:

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर कथित तौर पर सिलेंडर में धमाका होने से एक मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और उसमें रह रहे चार लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
ये मकान एक फर्म के नाम दर्ज है, जिसमें रसायन का काम होना दर्शाया गया है. इस मामले में कोतवाली नगर में एक मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्‍लोक कुमार अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया.

बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने देर शाम बताया की अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक व मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व मे गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) इस मामले की जांच करेगा.

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि राजकुमार नामक व्यक्ति ने ‘एयर स्टार ट्रेडर्स' फर्म के नाम से जीएसटी में पंजीकरण कराया हुआ है, जिसमें रसायन का काम करना दर्शाया गया है. पुलिस ने राजकुमार के घर छापा मारा तथा वहां से उसके भाई व कुछ अन्य सहयोगियों को हिरासत में लिया है. 

कुमार ने बताया कि पूछताछ के लिए मकान मालिक को भी हिरासत में लिया गया है. एसएसपी के मुताबिक, गाजियाबाद, आगरा व अलीगढ़ की विशेष फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर कुछ सबूत एकत्रित किए हैं. इस घटना में राजकुमार के भाई, काम करने वाले दो व्यक्ति व एक ई-रिक्शा चालक की मौत हुई है. 

अधिकारियों के मुताबिक, कोतवाली नगर इलाके के नयागांव में शुक्रवार दोपहर 12 बजे के आसपास एक मकान में जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद उससे धुएं का गुबार उठता दिखा. अधिकारियों के अनुसार, धमाके में मकान जमींदोज हो गया. उन्होंने बताया कि मकान के मलबे में से अभी तक चार शव निकाले जा चुके हैं.

Advertisement

जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि लोगों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिले, जिनके अंग इधर-उधर बिखरे थे और उन्‍हें एकत्र कर अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि राहत-बचाव का कार्य पूरा हो गया है और अब मलबे में किसी के दबे होने की आशंका नहीं है. 

यह भी पढ़ें -

-- "धार्मिक भावनाएं": इंदौर मंदिर ने कथित रूप से नागरिक निकाय कार्रवाई को कर दिया अवरुद्ध
-- नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने लिखा इमोशनल पोस्ट, शनिवार को जेल से रिहा हो सकते हैं सिद्धू

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ramji Lal के घर साजिश के तहत हुआ हमला, मुझे भी मिल रही धमकी, Agra में बोले Akhilesh Yadav
Topics mentioned in this article