उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में जहरीली शराब की वजह से चार की मौत, तीन की हालत गंभीर

UP News in Hindi: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के राजापुर थानाक्षेत्र के खोपा गांव में रविवार को कथित मिलावटी शराब पीने से चार ग्रामीणों की मौत हो गयी और तीन की हालत गंभीर है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अब तक शराब पीने से चार लोगों की मौत हो चुकी है (तस्वीर- प्रतीकात्मक)
चित्रकूट:

UP News in Hindi: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के राजापुर थानाक्षेत्र के खोपा गांव में रविवार को कथित मिलावटी शराब पीने से चार ग्रामीणों की मौत हो गयी और तीन की हालत गंभीर है, इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, मुख्‍य आरक्षी व आरक्षी तथा पुलिस महकमे के एक उपनिरीक्षक और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. चित्रकूटधाम परिक्षेत्र (बांदा) के पुलिस महानिरीक्षक (IG) के. सत्यनारायण ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद रविवार को बताया कि खोपा गांव में शराब पीने से एक ग्रामीण की मौत शनिवार शाम हो गयी थी, जबकि एक व्यक्ति ने रविवार सुबह राजापुर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया, उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से बीमार चार लोगों को इलाज के लिए प्रयागराज भेजा गया था, जहां रास्ते में दो और लोगों की मौत हो गयी है. अब तक शराब पीने से चार लोगों की मौत हो चुकी है. 

बिहार में शराबबंदी का सच, किसी को मिली फांसी की सजा तो किसी पर मेहरबान हुक्मरान

आईजी ने बताया कि दो लोगों का अभी प्रयागराज में इलाज चल रहा है, साथ ही गांव के निवर्तमान ग्राम प्रधान को गंभीर हालत में राजापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि सभी लोगों ने शनिवार को गांव में बिक रही देशी शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी. सत्यनारायण ने बताया कि गांव में शराब का ठेका नहीं है, लेकिन 15 किलोमीटर दूर के सरकारी ठेके से शराब खरीदकर गांव में बेचे जाने की बात सामने आई है इसलिए गांव में शराब बेचने वाले को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. 

मध्यप्रदेश: मुरैना में जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों की संख्या 20 हुई

उन्होंने कहा कि बीट के एक उपनिरीक्षक (एसआई) और एक सिपाही को लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. इस बीच लखनऊ में आबकारी विभाग द्वारा जारी एक बयान में अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने कहा, “चित्रकूट के जिला आबकारी अधिकारी चतर सेन, आबकारी निरीक्षक अशरफ अली सिद्दीकी, आबकारी विभाग के मुख्य आरक्षी सुशील कुमार पांडे और आरक्षी संदीप कुमार मिश्रा को शिथिलता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है. 
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center
Topics mentioned in this article