उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से तालिबानी सज़ा जैसा एक वीडियो वायरल हो रहा है. गांव वालों ने एक युवक को पेड़ से बांध कर पीटा है. कहा जा रहा है कि चोरी के आरोप में युवक को पीटा गया है. आरोपियों को शक था कि उनका गेहूं युवक ने चुराया है. पेड़ से बंधे युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया है.
रायबरेली के घुरौना गांव के राजेन्द्र मौर्य और अमन पर आरोप है कि उन्होंने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर एक 28 साल के युवक मंगली को चोरी के शक में पेड़ से बांध कर पीटा. आरोप है कि युवक ने उनका तीन बोरी गेहूं चुरा लिया था. आरोपियों को छानबीन में पता चला कि इसी युवक ने ही गेहूं चुराया था. इसलिए इन्होंने पुलिस को इत्तेला देने के बजाए खुद उसे पेड़ से बांध कर पीटा.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और उसने बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इनमें से दो आरोपियों राजेन्द्र मौर्य और अमन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
READ ALSO: अफेयर के शक में पत्नी को दी पति को कंधे पर बैठाकर घुमाने की सजा, VIDEO आया सामने
मंगली के खिलाफ भी शुरुआती जांच में चोरी के आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिस ने उसके ऊपर भी चोरी की एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर किया है. चोरी का तीन बोरी गेहूं भी बरामद हो गया है.
वीडियो: असम में कोरोना मरीज की मौत पर डॉक्टर की पिटाई