UP : कानपुर सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन पर चलती ट्रेन से गिरी महिला, रेलवे पुलिसकर्मी ने इस तरह बचाया

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन (Kanpur Central Railway Station) पर एक महिला चलती ट्रेन में से गिर गई. एक रेलवे पुलिसकर्मी ने किसी तरह से महिला को बचाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कानपुर:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में एक रेलवे पुलिसकर्मी ने महिला को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया. महिला ट्रेन में सवार हो गई थी, लेकिन उनके बच्‍चे ट्रेन में सवार नहीं हो सके थे. अपने पीछे छूट चुके बच्‍चों का इंतजार करते वक्‍त महिला चलती ट्रेन से गिर गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आश्‍चर्यजनक रूप से महिला को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन (Kanpur Central Railway Station) पर बचा लिया गया. 

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन पर यह घटना शुक्रवार की है, जब महिला अपने परिवार के साथ कानपुर से दिल्ली जा रही थी. प्लेटफार्म नंबर 1 पर महिला ट्रेन में चढ़ गई लेकिन उसके बच्चे पीछे रह गए. ट्रेन जैसे ही चलने लगी, वह कोच के दरवाजे के बाहर झुककर मदद के लिए चिल्लाई. इस दौरान दो पुलिसकर्मी यह सुनिश्चित करने के लिए साथ चल रहे थे कि वह सुरक्षित है. 

कांस्‍टेबल अनूप कुमार ने महिला को बचाया 

इंस्पेक्टर शिव सागर ने मीडिया को बताया कि महिला लड़खड़ाकर कोच से गिर गई और चलती ट्रेन के साथ कुछ दूर तक घसीटते हुए गई. हालांकि कुछ ही सेकंड में कांस्टेबल अनूप कुमार प्रजापति ने महिला को सुरक्षित बचा लिया. 

Advertisement

महिला के परिवार ने उसे बचाने के लिए पुलिसकर्मी को धन्यवाद दिया है. 
 

Featured Video Of The Day
PM Modi को मुद्रा योजना के लाभार्थियों ने सुनाई Success Story | Pradhan Mantri MUDRA Yojana