यूपी: पत्‍नी का पति को छत से धक्‍का देने का आरोप! महिला बोली- शराबी था, खुद कूद गया

पीड़ित दिलशाद की बहन साइमा बानो ने बताया कि उसकी भाभी उसके भाई को पसंद नहीं करती थी. उसने कहा, 'हमने देखा कि भाभी ने भाई को धक्का दिया. वह हमारे भाई को पसंद नहीं करती थी और अक्सर उससे लड़ती थी.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यूपी में झगड़े के दौरान महिला ने पति को छत से धक्का दिया...
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में शनिवार रात को झगड़े के दौरान 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जब उसकी पत्नी ने उसे घर की छत से धक्का दे दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना तब हुई, जब पीड़ित दिलशाद और उसकी पत्नी शन्नो के बीच तीखी नोकझोंक हुई. दिलशाद घर आया और उसने अपनी पत्नी से खाना परोसने के लिए कहा. दिलशाद के परिवार ने आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान शन्नो ने उसे छत से धक्का दे दिया. जिसके बाद उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

पीड़ित दिलशाद की बहन साइमा बानो ने बताया कि उसकी भाभी उसके भाई को पसंद नहीं करती थी. उसने कहा, 'हमने देखा कि भाभी ने भाई को धक्का दिया. वह हमारे भाई को पसंद नहीं करती थी और अक्सर उससे लड़ती थी.'

पीड़ित की मां कुरैशा बानो (जो दंपति के साथ एक ही सोसायटी में रहती हैं) ने कहा कि पिछले दो-तीन सालों से शन्नो के किसी से घंटों बात करने को लेकर उनके बीच झगड़ा होता था. उन्‍होंने कहा, 'वे इस बात को लेकर हर दिन लड़ते थे. वह कई बार घर से भाग भी चुकी है. तब भी, मेरे बेटे ने उसे वापस बुला लिया. वह मेरे बेटे को भी पीटती थी... उसकी वजह से मेरा बेटा चला गया.'

Advertisement

हालांकि, शन्नो ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उनके पति ने छत से छलांग लगा दी. उनके अनुसार, दिलशाद शराबी था. उन्‍होंने कहा, 'वह कल शराब पीकर घर आया और छत से कूद गया. वह हर दिन शराब पीकर घर आता था. मेरी सास झूठे आरोप लगा रही हैं.' 

Advertisement

दिलशाद  और शन्‍नों की शादी को आठ साल हो चुके हैं. शन्‍नो ने कहा, 'अगर आठ साल तक मैंने यह बर्दाश्त किया और ऐसा कुछ नहीं किया, तो अब क्यों करूं?' पीड़ित के परिवार द्वारा उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने शन्नो को हिरासत में ले लिया है. 

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने कहा, 'पत्नी से झगड़े के दौरान व्यक्ति छत से गिर गया. उसका शव शवगृह में रख दिया गया है. हमने उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fight in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो बना जंग का मैदान, 'कम ऑन आजा लड़ते हैं' कहकर चिल्लाने लगा युवक