यूपी: बरेली में बीजेपी नेता की क्यों हुई पिटाई, पढ़ें क्या है पूरा मामला

पीड़ित भाजपा नेता ने पहले कर्मचारी नगर पुलिस चौकी में मामले की शिकायत की उसके बाद वो इज्जतनगर थाने पहुंचे. जहां उन्होंने आरपीएफ जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए नामजद तहरीर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीजेपी नेता की पिटाई
लखनऊ:

यूपी के बरेली में बीजेपी के स्थानीय नेता की पिटाई का वीडियो सामने आया. जिस नेता की पिटाई की गई है वो भाजपा का मंडल कोषाध्यक्ष है. पिटाई का आरोप आरपीएफ जवान पर लगा है. भाजपा के मंडल कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता का आरोप है कि एक आरपीएफ जवान ने उनको सड़क पर गिरा गिरा कर लात-घूसों से बेरहमी से पीटा.

पीड़ित भाजपा नेता ने पहले कर्मचारी नगर पुलिस चौकी में मामले की शिकायत की उसके बाद वो इज्जतनगर थाने पहुंचे. जहां उन्होंने आरपीएफ जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए नामजद तहरीर दी है. दरअसल सीबीगंज थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक कालोनी निवासी अजय कुमार गुप्ता भारतीय जनता पार्टी में सीबी गंज  मंडल कोषाध्यक्ष है.उनका 100 फुटा रोड पर टाइल्स का शो रूम है. कल रात करीब साढ़े 8 बजे वो अपना शो रूम बंद करके अपनी ब्लैक कलर कार से घर जा रहे थे. 

अजय गुप्ता ने बताया कि वो मिनी बाईपास होते हुए अपने घर जा रहे थे. तभी एक स्कूटी सवार युवक ने उनकी कार को ओवरटेक किया. युवक उनकी कार के आगे स्कूटी लहराते हुए चल रहा था. उन्होंने ने बताया किसी तरह से वो अपनी कार स्कूटी सवार के पास लेकर आए और कार का शीशा नीचा करके उससे स्कूटी सही से चलाने को कहा. जिसके बाद स्कूटी सवार युवक आग बबूला हो गया. उसने अजय गुप्ता को गंदी गंदी गालियां दी और पिटाई कर दी. पुलिस ने पीड़ित भाजपा नेता का मेडिकल करवाया है और मामले आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Featured Video Of The Day
Putin ने Raj Ghat पहुंचकर Mahatma Gandhi को दी श्रद्धांजलि, थोड़ी देर में PM Modi के साथ बड़ी बैठक
Topics mentioned in this article