44 साल की उम्र में की तीसरी शादी, 6 दिन भी नहीं निभा सका, पत्नी को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

राजू पाल की शादी आरती के साथ 6 दिन पहले ही हुई थी. 44 साल के राजू ने पारिवारिक झगड़े में अपनी 26 साल की पत्नी आरती पाल को कथित तौर पर लाठी से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया. अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वाराणसी में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या.
वाराणसी:

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स ने छह दिन पहले शादी की. अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेते समय उसने पत्नी संग सात जन्मों तक साथ जीने मरने की कसम खाई. लेकिन महज छह दिनों के भीतर ही वह सारे वचन भूल गया. अभी तो हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि शादी के महज छह दिन बाद ही उसने अपनी नई नवेली दुल्हन को लाठी-डंडों से पीटकर मार (Varanasi Wife Murder) डाला. वाराणसी की ये घटना डरा देने वाली है. 

ये भी पढ़ें-कैंची से गोदा फिर गैस पाइप मुंह में ठूस लगा दी आग... गर्लफ्रेंड के साथ की ऐसी दरिंदगी, कांप उठेगी रूह

6 दिन पहले ब्याह कर लाया, लाठी-डंडों से मार डाला

रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली ये वारदात वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव की है. राजू पाल की शादी आरती के साथ 6 दिन पहले ही हुई थी. 44 साल के राजू ने पारिवारिक झगड़े में अपनी 26 साल की पत्नी आरती पाल को कथित तौर पर लाठी से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया. पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली वह तुरंत मौके पर पहुंच उसे नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

तीसरी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस के मुताबिक आरती और राजू की शादी 9 मई को हुई थी. यह राजू की तीसरी शादी थी. उसकी दो शादियां पहले ही टूट चुकी हैं. उसने बताया कि शादी के बाद से ही राजू का आरती से झगड़ा होने लगा था.

अस्पताल ले जाते ही पत्नी की मौत

पुलिस ने आरोपी पति राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना गुरुवार रात की है. थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस आरती को नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 
 

Featured Video Of The Day
Israel Gaza War: गाजा को लेकर Benjamin Netanyahu के बड़े प्लान का खुलासा, खुद NDTV को बताया | Hamas