UP: 4 फुट जमीन को लेकर विवाद में पीड़ित पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, दो लोग झुलसे

पुलिस ने बताया, "पीड़ित पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है और आरोपी तथा उसके परिवार को गिरफ्तार किया गया है."

Advertisement
Read Time: 9 mins
कानपुर:

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में जमीन विवाद (Land Dispute) में दो पक्षों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. विवाद इतना बढ़ गया है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. आग की वजह से पिता और पुत्र झुलस गए हैं. यह मामला कानपुर के साढ़ क्षेत्र का है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि एक छोटे से जमीन के टुकड़े को लेकर दो परिवारों में झड़प के बीच दो लोग झुलस गए हैं. इस घटना में घायल हुए लोगों में एक नाबालिग और उसका पिता शामिल है. 

पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया, "चार फुट जमीन के लिए दो पक्षों में शनिवार को विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने अपनी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाला और दूसरे परिवार पर डालकर आग लगा दी. इसकी वजह से दो लोग झुलस गए." अधिकारी ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

उन्होंने बताया, "पीड़ित पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है और आरोपी तथा उसके परिवार को गिरफ्तार किया गया है." इस मामले में आगे जांच की जा रही है. 

Advertisement
वीडियो: उत्तर प्रदेश : बदमाशों ने महंत को मारी गोली, हालत गंभीर

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza में युद्ध का एक साल, Palestine के समर्थन में दुनिया भर में प्रदर्शन
Topics mentioned in this article