यूपी के सोनभद्र में बड़ा हादसा, 10 फीट उड़ते हुए कार घर में घुसी, 6 की मौत

मरने वाले कार सवार अंबिकापुर छत्तीसगढ़ के मिश्रा परिवार के बताए जा रहे हैं. उनके परिवार से पुलिस संपर्क करने की कोशिश कर रही है. पूरा परिवार महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बड़ा हादसा हुआ है. स्टेट हाइवे 5A नारायनपुर-हाथीनाला मार्ग पर ये हादसा हुआ. तेज रफ्तार टेलर ने डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड से आ रहे क्रेटा कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज रफ्तार से हुई कि क्रेटा 10 फीट उड़ते हुए एक घर में घुस गई. इस दुर्घटना में कार सवार चार लोगों सहित कुल 6 की मौत हो गई है. 

बताया जा रहा है कि दो महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. उनकी हालत इतनी खराब थी कि जिला अस्पताल से तीनों को वाराणसी रेफर करना पड़ा है.

मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी 6 शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजा है. मरने वालों में चार पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है. इस घटना के बाद जिले के एसपी अशोक कुमार मीणा मौके पर पहुंचे. 

मरने वाले कार सवार अंबिकापुर छत्तीसगढ़ के मिश्रा परिवार के बताए जा रहे हैं. उनके परिवार से पुलिस संपर्क करने की कोशिश कर रही है. पूरा परिवार महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहा था. हाथीनला थाना क्षेत्र के रानीताली की ये घटना है. घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग भी जुट गए. 

Featured Video Of The Day
Budget 2025: दिल्ली की चुनावी रैली में PM Modi ने जनता को बताई बजट की विशेषताएं