पहले साथ बैठकर पी शराब फिर पीट-पीटरकर मार डाला, यूपी की यह घटना हैरान कर देगी

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि जितेंद्र श्रीवास्तव और प्रखर मिश्रा एक साथ बैठ कर गुरुवार की रात शराब पी रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उत्तर प्रदेश में शख्स की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है. यहां मामलू कहासुनी के बात एक शख्स की सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर दी.पुलिस ने मृतक की पहचान जितेंद्र श्रीवास्तव के रूप में की है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रखर मिश्रा के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों की टीम ने पीड़ित शख्स को मृतक घोषित कर दिया. 

आरोपी ने पहले साथ बैठकर पी थी शराब

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि जितेंद्र श्रीवास्तव और प्रखर मिश्रा एक साथ बैठ कर गुरुवार की रात शराब पी रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. और दोनों में मारपीट शुरू हो गई. इसी बीच प्रखर लाठी लेकर आ गया और जितेंद्र के ऊपर अचानक से हमला कर दिया. लाठी के वार से जितेंद्र लड़खड़ाता हुआ गिर पड़ा और प्रखर उस पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाने लगा. सड़क पर मारपीट होते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन किसी ने भी दोनों को अलग करने की जहमत नहीं की.

इस मामले में सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह ने बताया 20 मार्च की शाम हरियावां में जितेंद्र वह प्रखर नाम के बीच में आपस में विवाद हो गया है. दोनों शराब के नशे में थे प्रखर ने डंडा मार कर जितेंद्र को घायल कर दिया है. इस सूचना पर थाना हरियावां पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची.

जितेंद्र को लेकर हॉस्पिटल गई जहां पर चिकित्सकों द्वारा जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया तत्पश्चात शव का पंचायत नामा भरकर बास्ते पोस्टमार्टम भेजा गया है. मृतक के परिजनों द्वारा थाने पर तहरीर दी गई उस तहरीर के आधार पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया और आरोपी प्रखर को पुलिस ने हिरासत में लिया अन्य वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है. (इनपुट मोहम्मद आसिफ) 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Putin India Visit: PM Modi ने पुतिन को क्या Gifts दिए ?
Topics mentioned in this article