UP : राष्‍ट्रीय पक्षी मोर के अंडों का ऑमलेट खाने की शिकायत पर पुलिस कर रही जांच

शिकायतकर्ताओं ने मोर के राष्ट्रीय पक्षी होने का हवाला देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यूपी के चार लोगों पर मोर के अंडों का आमलेट बनाकर खाने का आरोप लगा है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नोएडा:

UP:  उत्‍तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने इन आरोपों की जांच शुरू कर दी है कि चार लोगों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के चार अंडों का ऑमलेट पकाया और खाया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं की है, लेकिन ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव के कुछ ग्रामीणों की ओर से इस बाबत शिकायत मिली है. शिकायत के मुताबिक, हाल ही में UP की जेवर तहसील के बीरमपुर गांव में एक मोरनी ने खाली भूखंड में चार अंडे दिए थे. शिकायत में कहा गया, ‘‘सोमवार की शाम गांव के चार लोगों ने उन अंडों को लेकर उनमें से एक के घर पर पकाया और खा लिया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. घर से अंडे के खोल बरामद किए गए.''

शिकायतकर्ताओं ने मोर के राष्ट्रीय पक्षी होने का हवाला देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. रबूपुरा के थाना प्रभारी दिनेश यादव ने बताया, ‘‘शिकायत मिली है और हम मामले की जांच कर रहे हैं. हम दावों की प्रामाणिकता का पता लगाने के लिए विषय विशेषज्ञों से भी परामर्श कर रहे हैं जिसके बाद कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Operation Sindoor को लेकर China का रवैया सकारात्मक | Top 25 News of the day
Topics mentioned in this article