UP News: बहराइच में अपने साथी को फर्जी केस में फंसाने के ख‍िलाफ पत्रकारों का प्रदर्शन

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) में पत्रकार को एक मुक़दमें में फ़र्ज़ी फ़ंसाने के ख़िलाफ़ पत्रकारों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन (Journalists protest) करके कोतवाल के निलंबन की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
UP News: मांगें न माने जाने पर पत्रकार अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे
बहराइच:

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) में पत्रकार को एक मुक़दमें में फ़र्ज़ी फ़ंसाने के ख़िलाफ़ पत्रकारों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन (Journalists protest) करके कोतवाल के निलंबन की मांग की है. कोतवाल की शह पर एक ज़मीनी विवाद में बिना सुबूतों के पत्रकार सलीम सिद्दीक़ी को नामज़द कर दिया गया था. शिकायतकर्ता का आरोप है कि वफ्फ बोर्ड की जमीन पर गैरकानूनी कब्जा किया गया है जबकि इस संबंध में कोई जांच भी नहीं की गई. बस एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

पत्रकार पर मामला दर्ज करने से नाराज़ पत्रकारों ने मंगलवार को 24 घंटे का अल्टीमेटम जिलाधिकारी को देकर नाम हटाने व कोतवाल के खिलाफ करवाई के लिए दिया है. उसके बाद मांगें न माने जाने पर पत्रकार अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article