UP: भांजे ने घर में घुसकर की मामा की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. इसके बाद फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में जुट गई. जानकारी के मुताबित बदमाश ने सीतापुर निवासी बाबूलाल की हत्या की और फिर वहां से फरार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के अलीगंज में एक युवक की घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद बदमाश ने कमरे को अंदर से बंद कर दिया और वहां से फरार हो गया. बदमाश कमरे के अंदर दरवाजा लॉक कर के जंगला तोड़कर मौके से फरार हुआ था. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. इसके बाद फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में जुट गई. जानकारी के मुताबित बदमाश ने सीतापुर निवासी बाबूलाल की हत्या की और फिर वहां से फरार हो गया. हत्या करने वाले की आइडेंटिटी भी क्लियर हो गई है और पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने में लगी हुई है. 

जानकारी के मुताबिक़ मृतक के रिश्तेदार ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया है, जिसकी तलाश की जा रही है. अलीगंज के त्रिवेणी नगर में बाबूलाल की हत्या को अंजाम दिया गया है. यह घटना अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित त्रिवेणी नगर 60 फीट रोड की है. दूर के भांजे ने ही घर में घुसकर अपने मामा की हत्या की. 

मृतक बाबूलाल किराए के घर में अपने परिवार के साथ रहता था और घटना के वक्त वह घर पर अकेला था. वहीं आरोपी कुछ दिन पहले ही इंदिरा नगर थाने से जमानत पर छूटा था. आरोपी छेड़छाड़ के आरोप में जेल में था. अब पुलिस की दो टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं. पुलिस की अभी तक की छानबीन के मुताबिक छेड़खानी के जिस मामले में आरोपी जेल गया था, उसी रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया है.

पुलिस की 2 टीम आरोपी की तलाश में

DCP North गोपाल चौधरी ने बताया कि अलीगंज थाना क्षेत्र में एक युवक बाबूलाल कश्यप की हत्या कि सूचना मिली. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्तिथि को नियंत्रण में लिया. आरोपी को चिन्हित कर लिया गया है. हत्या बाबूलाल के रिश्तेदार ने की है. मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कि जाएगी. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Mokama Case पर क्या बोले Sachin Pilot? | Dularchand Yadav | Anant Singh