कासगंज हिंसा से जुड़ा अहम VIDEO मिला, युवाओं के हाथ में दिख रही गन और तलवारें

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर विश्‍व हिन्‍दू परिषद (वीएचपी) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने निकाली थी. इस तिरंगा-यात्रा को मुस्लिम बहुल इलाके से निकालने के दौरान भड़की हिंसा में चंदन की मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यूपी के कासगंज में हुई हिंसा का नया वीडियो आया सामने
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
26 जनवरी को कासगंज में हुई हिंसा में चंदन गुप्‍ता की मौत हो गई थी.
बाइक पर सवार लोगों के हाथ में राष्‍ट्रीय ध्‍वज और भगवा झंडा भी है
लड़के 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे हैं.
लखनऊ: उत्‍तर-प्रदेश के कासगंज में बीते शुक्रवार को हुई हिंसा से पहले के वीडियो क्लिप सामने आए हैं. इनमें से एक वीडियो 22 वर्षीय चंदन गुप्‍ता के आखिरी क्षणों का वीडियो है, जिसमें वह तिरंगा-यात्रा के दौरान अपने दोस्‍तों के साथ बाइक चलता हुआ नजर आ रहा है. आपको बता दें कि 26 जनवरी को कासगंज में हुई हिंसा में चंदन गुप्‍ता की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्र ने कासगंज में हुयी सांप्रदायिक हिंसा पर उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट देने को कहा. कासगंज में सांप्रदायिक घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और दो अन्य लोग घायल हो गए थे. 

कासगंज हिंसा के पीड़ित अकरम ने कहा, मैंने सबको माफ किया

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर विश्‍व हिन्‍दू परिषद (वीएचपी) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने निकाली थी. इस तिरंगा-यात्रा को मुस्लिम बहुल इलाके से निकालने के दौरान भड़की हिंसा में चंदन की मौत हो गई थी. 

हिंसा से पहले मोबाइल पर शूट की गई तिरंगा यात्रा में चंदन गुप्‍ता नजर आए. इस दौरान वह बाइक चलते हुए नजर आ रहे हैं और उनके साथ बाइक पर दो अन्‍य युवक सवार हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि कई बाइक तेज रफ्तार में चला रही हैं और बाइक पर सवार लोगों के हाथ में राष्‍ट्रीय ध्‍वज और भगवा झंडा भी है. इस दौरान ये लड़के 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे हैं. 


कासगंज हिंसा : फेसबुक पोस्ट से विवादों में आए बरेली के डीएम ने मांगी माफी, कहा- DNA एक ही है


एक अन्‍य वीडियो लड़कों का एक समूह सड़क पर नजर आ रहा है, जिनके हाथ में हथियार, गन और लठियां हैं. छत से शूट किए गए वीडियो में फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है. चंदन गुप्‍ता की मौत भी उसी वक्‍त हुई जब वीडियो में फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है.  

वहीं कासगंज में हालात अब नियंत्रण में हैं. पुलिस ने हिंसा के मामले में अब तक 7 एफआईआर दर्ज किए हैं. अब तक 114 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें 33 का नाम एफआईआर में है. इसके अलावा 81 लोगों को एहतियातन गिरफ़्तार किया गया है. इधर, पीस कमेटी की बैठक भी हुई जिसमें दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए. पुलिस की गश्त भी जारी है.

VIDEO: कासगंज हिंसा का नया वीडियो

 
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकियों ने पहलगाम के अलावा की थी तीन और जगहों की रेकी - सूत्र | Pakistan
Topics mentioned in this article