प्रतीकात्मक तस्वीर.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
- दूध पिला रही मां की गोद से बच्चे को छीनकर भागा बंदर
- पड़ोसी की छत पर मिला 12 दिन के बच्चे का शव
- बंदरों के उत्पात से परेशान हैं आगरावासी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आगरा:
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 12 दिन के एक बच्चे को उसकी मां की गोद से छीनकर बंदर ने मार डाला. बच्चे का शव पड़ोस के एक घर की छत पर खून में लथपथ मिला. उसके शरीर पर काटने और कुचलने के निशान थे. आगरा के कछेरा इलाके में रहने वाला यह परिवार घटना के बाद शोक में डूब गया. परिवार के मुताबिक सन्नी की मां सोमवार शाम उसे दूध पिला रही थी, तभी एक बंदर आया और उसे छीनकर भाग गया. सन्नी के परिवारवालों ने बंदर का पीछा किया, लेकिन वे उसे पकड़ नहीं पाए.
बाद में परिवारवालों को पड़ोसी की छत पर खून में सना हुआ और कई जगहों से कटा हुआ सन्नी का शव मिला. इसके बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. लेकिन परिवारवालों इस पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे, तो उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उन्हें वहां भी निराशा हाथ लगी. परिवार अपना बच्चा खो चुका था.
यूपी के बागपत में बंदरों पर लगा 70 साल के 'बुजुर्ग की हत्या का आरोप', जानिये क्या है पूरा मामला...
पर्यावरणविद श्रवण कुमार का कहना है कि बंदरों में गुस्से की प्रवृति इसलिए ज्यादा बढ़ रही है, क्योंकि उनके प्राकृतिक ठिकाने खत्म हो रहे हैं और हरियाली दिनों दिन घट रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर दिन बंदर लोगों पर हमले कर रहे हैं और उनसे छीना झपटी करके भाग रहे हैं. साथ ही बताया कि बंदर अधिकत्तर महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाते हैं.
विजय नगर कॉलोनी में रहने वाली सीमा गुप्ता का कहना है कि 'लोग अपने घर की छत पर जाने की हिम्मत नहीं पाते. कईयों ने अपने घरों की छत को लोहे की छड़ों से बंद कर रखा है. आप घर का दरवाजा खुला नहीं छोड़ सकते और न ही धूप में बैठ सकते.'
जब बंदरों से परेशान मथुरावासियों ने की मुख्यमंत्री से शिकायत, तो CM योगी बोले- हनुमान चालीसा का पाठ करें
(इनपुट: पीटीआई)
बाद में परिवारवालों को पड़ोसी की छत पर खून में सना हुआ और कई जगहों से कटा हुआ सन्नी का शव मिला. इसके बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. लेकिन परिवारवालों इस पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे, तो उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उन्हें वहां भी निराशा हाथ लगी. परिवार अपना बच्चा खो चुका था.
यूपी के बागपत में बंदरों पर लगा 70 साल के 'बुजुर्ग की हत्या का आरोप', जानिये क्या है पूरा मामला...
पर्यावरणविद श्रवण कुमार का कहना है कि बंदरों में गुस्से की प्रवृति इसलिए ज्यादा बढ़ रही है, क्योंकि उनके प्राकृतिक ठिकाने खत्म हो रहे हैं और हरियाली दिनों दिन घट रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर दिन बंदर लोगों पर हमले कर रहे हैं और उनसे छीना झपटी करके भाग रहे हैं. साथ ही बताया कि बंदर अधिकत्तर महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाते हैं.
विजय नगर कॉलोनी में रहने वाली सीमा गुप्ता का कहना है कि 'लोग अपने घर की छत पर जाने की हिम्मत नहीं पाते. कईयों ने अपने घरों की छत को लोहे की छड़ों से बंद कर रखा है. आप घर का दरवाजा खुला नहीं छोड़ सकते और न ही धूप में बैठ सकते.'
जब बंदरों से परेशान मथुरावासियों ने की मुख्यमंत्री से शिकायत, तो CM योगी बोले- हनुमान चालीसा का पाठ करें
(इनपुट: पीटीआई)
Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla का अंतरिक्ष में जाना, देश की Space Industry के लिए क्यों अहम? | Axiom-4 Mission