लखनऊ में समाजवादी पार्टी के निकट प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर वहां मौजूद दुकानें तोड़ दीं. इन दुकानों में समाजवादी पार्टी के बैनर और पोस्टर बेचे जाते थे. प्रशासन का कहना है कि टीन शेड वाली इन दुकानों के मालिकों को पहले ही खाली करने का नोटिस दे दिया गया था. साथ ही प्रशासन ने कहा कि ये दुकानें गैर-कानूनी थीं और अतिक्रमण की हुई जमीन पर बनी हुई थीं. यह कार्रवाई लखनऊ नगर निगम की ओर से की गई है.
समाजवादी पार्टी ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे 'भाजपा की निकृष्ट और सियासी दुश्मनी वाली राजनीति' बताया है.
समाजवादी पार्टी के टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, 'भाजपा की निकृष्ट और राजनीतिक दुश्मनी वाली राजनीति का एक और घृणित उदाहरण सामने है. सपा कार्यालय के बाहर दशकों से झंडा बैनर पोस्टर बेचकर अपना घर परिवार रोटी चलाने वाले गरीबों के दुकान पर बुलडोजर चलाकर भाजपा सरकार ने अपनी निकृष्ट सोच का परिचय दिया है. अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक.'