UP: पंचायत चुनाव में हिस्ट्रीशीटर नेता के खिलाफ गाना गाने पर भोजपुरी गायक पीयूष 'प्रेमी' पर हमला

गायक का आरोप है कि उसके गाने का जवाब गाने से ना देकर हिस्ट्रीशीटर मसाला सिंह ने लाठी-डंडों से दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव के प्रचार में एक हिस्ट्रीशीटर नेता के खिलाफ भोजपुरी गाना गाने वाले 19 साल के गायक पीयूष 'प्रेमी' पर हमले का मामला सामने आया है. गायक का आरोप है कि उसके गाने का जवाब गाने से ना देकर हिस्ट्रीशीटर मसाला सिंह ने लाठी-डंडों से दिया. उसके 20-25 गुंडों ने उसे अगवा कर बेइंतहा मारा और मुंह में बंदूक की नाल घुसा दी. गंभीर हालात में गायक को अस्पताल में भर्ती किया गया है. मामला गाजीपुर जिले का है.

गायक ने बताया, 'गाड़ी पर मुझे बांधकर मारते-मारते ले गए. रास्ते में अपने दोस्तों से कह रहे थे कि डंडा तोड़कर रखो, पकड़ा गया है. फरसा के बेट से, डंडा से, पाइप से मारा और मुंह में बंदूक डाल दी, कह रहा था कि प्रशासन का सहयोग करोगे तो तुमके काट देंगे.'

Uttar Pradesh : छत पर खड़े होकर मारपीट का VIDEO बनाने वाले नौजवान को मारी गोली, वारदात कैमरे में कैद

19 साल का पीयूष प्रेमी बहुत गरीब घर का है, लेकिन अपने इलाके में छोटा मोटा सेलिब्रेटी है. भोजपुरी गाने ही उसकी रोजी का जरिया है. चुनाव में उन्हें सियासी लोगों के प्रचार के गानों से बेहतर काम मिल जाता है. उन पर हमला गानों के बोल की वजह से हुआ है. लेकिन उसमें उनका कोई दखल नहीं है. वो तो किसी और के लिखे गानों को सिर्फ अपनी आवाज देते हैं. 

गायक की मां का कहना है, 'हमारा बेटा भोजपुरी में गाना गाता है. बस हमारा लड़का गा रहा था, इसलिए उस पर हमला कर दिया. बुरा हालत है. उसने धमकी दी है कि अगर पुलिस थाने जाओगी तो तुम्हारे लड़के को जान से मार देंगे. तुम्हारे लड़का-लड़की सबको जान से मार देंगे.'

UP : ब्‍लॉक प्रमुख चुनाव में जीत के बाद हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, युवक पर केस दर्ज

Advertisement

हमला का आरोपी मसाला सिंह गाजीपुर का हिस्ट्रीशीटर है. उस पर 31 अपराधिक केस दर्ज हैं, इनमें हत्या के चार, हत्या के प्रयास के चार, गुंडा एक्ट के 6, गैंगस्टर एक्ट के 3, एनडीपीएस एक्ट के 1, एसएसी एसटी एक्ट 1 के मामले दर्ज है. 

सिटी के सीओ ओजस्वी चावला ने बताया, 'प्रार्थनापत्र हम लोगों ने ले लिया है. इसकी जांच की जाएगी, अगर तथ्य सही पाए जाते हैं तो आगे कार्रवाई की जाएगी.'

Advertisement

UP : पंचायत चुनाव में जबरदस्त हिंसा, हंगामा, गोलीबारी और पथराव, कई जगह पुलिसकर्मी भी पीटे

Featured Video Of The Day
Tibet Earthquake:1 बड़े झटके के बाद 40 से ज्यादा छोटे झटकों से दहली तिब्बत की धरती, 126 की मौत |Nepal
Topics mentioned in this article