हरदोई: बगैर ऑक्सीजन मास्क के पहुंची दमकल की टीम, घंटों होता रहा गैस का रिसाव, दूसरी टीम के आने के बाद स्थिति हुई सामान्य

गैस के रिसाव के कारण ग्रामीण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी, इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरदौई
हरदोई:

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में उस समय अफता-तफरी मच गई जब पता चला कि वहां अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया है. इस दौरान कोल्ड स्टोरेज में मौजूद ग्रामीणों की आंखों में आंसू आने लगे और उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा. आनन-फानन में अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची. लेकिन हद तो तब हो गई जब दमकल टीम के पास ऑक्सीजन मास्क ना होने की बात सामने आई. बगैर ऑक्सीजन मास्क के इस गैस के रिसाव को रोक पाना संभव नहीं था. ऐसे में फिर दूसरी टीम को मौके पर बुलाया. इस दौरान गैस का रिसाव जारी रहा. 

आपको बता दें कि अमोनिया गैस के रिसाव का यह पूरा मामला हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में स्थित एक कोल्ड स्टोरेज का है. हरपालपुर कस्बे की आबादी करीब 10 हजार है. आशंका जताई गई कि शुक्रवार देर रात कोल्ड स्टोरेज के वॉल्व से अमोनिया गैस का रिसाव शुरू होने लगा और गांव में अमोनिया गैस की दुर्गंध फैलने लगी. इससे छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कोल्ड स्टोरेज संचालक से बात की और दमकल कर्मियों को जानकारी दी गई. देर रात सवायजपुर से दमकल विभाग की टीम पहुंची, लेकिन टीम के पास ऑक्सीजन मास्क न होने से गैस का रिसाव नहीं बंद कर सकी. टीम ने जिला मुख्यालय पर स्थित अग्निशमन की टीम को जानकारी दी इसके बाद मौके पर पहुंची टीम अमोनिया गैस का रिसाव बंद करने में जुट गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड टीम ने इस रिसाव को रोक दिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dharali में तबाही का मंजर, हर्षिल का हेलीपैड बना विशाल झील! | Kachehri With Shubhankar Mishra | IMD
Topics mentioned in this article