हरदोई में JCB चालक की लापरवाही, मजदूर के बच्चे पर डाल दी मिट्टी, 18 घंटे बाद मिला शव

बलरामपुर का रहने वाला शत्रुघ्न थारू वहां पर अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करता है. उसका 6 साल का बेटा रोहन बुधवार दोपहर करीब दो बजे निर्माण स्थल के पास में खेलते-खेलते लापता हो गया था. पढ़िए मोहम्मद आसिफ की रिपोर्ट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूपी के हरदोई में जेसीबी चालक की लापरवाही
हरदोई:

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की कोतवाली हरपालपुर परिसर में एक जेसीबी चालक की लापरवाही से 6 साल के मासूम की मौत हो गई. कोतवाली परिसर में जेसीबी चालक ने मासूम के ऊपर मिट्टी का ढेर गिरा दिया. वहां खेल रहा बच्चा इसके नीचे दब गया. परिवार को इस घटना के बारे में पता तक नहीं चला. बच्चा जब देर शाम तक नहीं मिला तो पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. बच्चे की तलाश के लिए उन्नाव से डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. बच्चे का शव 18 घंटे बाद गुरुवार को मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला गया.

हरदोई में JCB चालक की लापरवाही 

पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले जेसीबी चालक को हिरासत में ले लिया है. यह घटना निर्माणाधीन हरपालपुर कोतवाली भवन की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हरदोई के हरपालपुर कोतवाली भवन में करीब एक महीने से निर्माण कार्य चल रहा है. बलरामपुर का रहने वाला शत्रुघ्न थारू वहां पर अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करता है. उसका 6 साल का बेटा रोहन बुधवार दोपहर करीब दो बजे निर्माण स्थल के पास में ही खेलते-खेलते लापता हो गया.

खेल रहे बच्चे पर डाल दिया मिट्टी का ढेर

देर रात तक जब वह नहीं मिला तो पिता ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उन्नाव से डॉग स्क्वायड को बुलाया. गुरुवार सुबह करीब 9 बजे जब जेसीबी से मिट्टी हटाई गई तो बच्चे का शव उसमें दबा मिला.  इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सवायजपुर और सीओ हरपालपुर जांच के लिए मौके पर पहुंचे. सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी ने बताया कि बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं जेसीबी चालक को हिरासत में ले लिया गया है. पूरे मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
रमजान में शमी ने क्या गुनाह किया?जिससे भड़क गए मौलाना